बॉलीवुड की ‘मर्डर’ गर्ल मल्लिका शेरावत फिल्मों में ग्लैमरस रोल करते-करते परेशान हो गई हैं। मल्लिका का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में एक बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस की तस्वीर बनती नज़र आती है।

मल्लिका परेशान हैं कि उनके पास केवल ग्लैमरस भूमिकाओं के प्रस्ताव ही आते हैं।

लेकिन अब मल्लिका तैयार हैं अपनी छवि को बदलने के लिए। अब वह फिल्म में काम करने से पहले उनकी स्क्रीप्ट पर ज़्यादा ध्यान देती हैं।

मल्लिका की मानें तो अब वह ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हैं जिनमें वह अपना दमदार अभिनय दर्शकों को दिखा सके। सिर्फ नाच-गाना से हटकर एक अलग तरह की भूमिका करने की चाह है मल्लिका को।