बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत Unicef डिनर में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने एलेक्सि माबिल्ले का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था। मल्लिका की मूवी Time Raiders की स्क्रिनिंग 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में की गई थी। मल्लिका ने डिनर में शामिल होने की तस्वीरें अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है।
Read Also: मल्लिका शेरावत को ओम पुरी ने किया ‘अनकंफर्टेबल’
बुधवार रात को तस्वीर शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा, ‘यूनिसेफ डिनर के लिए जा रही हूं। एलेक्सि माबिल्ले प्यारे गाउन के लिए और डियोर मेकअप के लिए आपका शुक्रिया।’
On my way to the @UNICEF dinner, thank you #ALEXISMABILLE for the lovely gown, makeup by @Dior, hair by @dessange pic.twitter.com/afqfCM7Gdx
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) May 18, 2016
Read Also: कान में मल्लिका शेरावत ने कुछ बिखेरे जलवे
यह पहली बार नहीं है कि मल्लिका कान में शामिल हुई हैं। इससे पहले भी कान में नजर आ चुकी हैं। हांगकांग के फिल्ममेकर डेनियन ली ने Time Raiders का निर्देशन किया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल चीन में हुई थी।