-
फ्रांस में शुरु हुए कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत नजर आईं। फेस्टिवल में मल्लिका अपनी मूवी 'Time Raider' के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं। मल्लिका जब रेड कारपेट पर पहुंची तो उन्होंने Georges Hobeika का स्ट्रैपलेस गाउन और उस पर डायमंड नेकलेस पहना हुआ था। (Photo Source: Twitter)
-
रेड कारपेट पर पहुंचने से कुछ मिनट पहले की यह तस्वीर मल्लिक ने ट्विटर पर शेयर की है। इस पल को फोटोग्राफर्स अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। (Photo Source: Twitter)
-
रेड कारपेट पर पहुंची मल्लिक शेरावत तस्वीरों के लिए पोज देती हुई। यह तस्वीर भी उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए अपने ड्रेस डिजाइनर और हेयर डिजाइनर का शुक्रिया अदा किया है। (Photo Source: Twitter)
-
मल्लिका ने इस दौरान समुद्र किनारे फोटो शूट भी करवाया। (Photo Source: Twitter)

फ्रांस पहुंचने के बाद मल्लिका ने अपने रूम के बाहर क्लिक की हुई सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। (Photo Source: Twitter) 
मल्लिका की मूवी 'Time Raider' के एक सीन का स्क्रीनशॉट। (Photo Source: Twitter) -
मल्लिका पहली बार कान में साल 2010 में दिखाई दी थीं। इसके बाद वे लगातार इस फेस्टिवल का हिस्सा बनती रही हैं। मल्लिका के अलावा इस बार कान्स में सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहुंचेंगी। (Photo Source: Instagram)
-
मल्लिका का गाउन Georges Hobeika, डायमंड Mellerio और बाल Dessange डिजाइन किए थे। मेकअप Dior ने किया था। मल्लिका ने इन चारों का शुक्रिया भी अदा किया है। (Photo Source: Twitter)