कॉमेडियन मल्लिका दुआ अक्सर अपने बयानों और कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब मल्लिका दुआ ने पुलवामा हमले को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि लोग भड़क उठे और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल मल्लिका दुआ ने एक वीडियो शेयर कर पुलवामा हमले पर अपने विचार व्यक्त किये हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के साथ ही मल्लिका दुआ शहीदों की तुलना भूख से मरने वालों के आरोप में घिर गई हैं।

दरअसल वीडियो में मल्लिका दुआ कह रही हैं, ‘लोग कह रहे हैं कि हमारे लोग शहीद हो गए हैं.. आप अपनी लाइफ को कैसे नॉर्मली जी रही हैं? यह लोग एक-दूसरे से नहीं बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर इस तरह बातें कर रहे हैं। अब मेरा बिंदु यह है कि हर रोज लोग भूखमरी, बेजोजगारी और डिप्रेशन से मरते हैं। अन्य कई कारणों से भी लोग मर जाते हैं। क्या हमें इनकी जिंदगी की परवाह नहीं है। क्या तर्क है। यह क्या नॉनसेंस है कि पूरा देश रो रहा है तुम कैसे हंस रही हो? बोल रहे हैं कि जंग छेड़ेंगे हम, अपने लिए फोन से एक पिज्जा ऑर्डर नहीं कर सकते। जंग क्या करेंगे?’ देखें पूरा वीडियो- 

मल्लिका दुआ के इस वीडियो को 61 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। जबकि शेयर की संख्या 500 से भी ज्यादा है और कमेंट्स की संख्या 1300 से भी ज्यादा है।

मल्लिका दुआ के वीडियो पर लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा- ”आप इसका एक उदाहरण है कि भारत को बाहर के लोगों के अलावा अंदर के लोगों से भी धमकी मिल रही है।” एक अन्य यूजर लिखता है- ”मैं हैरान हूं कि इतने सारे इसकी बात पर हामी कैसे भर सकते हैं। तुम्हें जो भी करना है करो लेकिन वीडियो में सभ्य भाषा का इस्तेमाल करो। या फिर एक दिन के लिए एलओसी पर खड़े होकर देखो, तुम्हें अपने आप शहीदों के लिए सम्मान हो जाएगा।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)