पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रेन दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं। बुधवार रात आगरा-दिल्ली रेलमार्ग पर भी कोयला लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद 42 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया। आए दिन रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ वाले वीडियो सामने आ रहे हैं और इनके साथ ट्रेन से पटरी से उतरने की घटानाएं हो रही हैं। उत्तराखंड मे बिलासपुर रोड से रुद्रपुर की ओर जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। लोको पायलट की नजर ट्रैक पर रखे 6 मीटर लंबे लोहे के खंबे पर पड़ गई और समय रहते ट्रेन हादसा होने से बचा लिया गया। इस घटना को लेकर गायिका मालिनी अवस्थी ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसा करने वालों को देश का दुश्मन बताया है।

बता दें कि पटरी पर टेलीकॉम के पुराने खंभे को रखा गया था, इसे जिस तरह से रखा था उससे साफ होता है कि वो कोई गलती नहीं थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है कि ये कोई साजिश तो नहीं थी। मालिनी अवस्थी ने इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है, “देश के दुश्मन! ये किस बीमार मानसिकता के लोग हैं जो चाहते हैं कि हादसा हो। पिछले काफी समय से आए दिन रेल की पटरी पर इस तरह के अवरोध डालकर मासूम यात्रियों की जान लेने और सरकारी संपत्ति को नष्ट करने का यह षड्यंत्र योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पिछले एक महीने में बारह ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमे सूझबूझ और सतर्कता से दुर्घटना होने से पहले रोक ली गई। ट्रेन को डिरेल करने का मकसद है या देश को डिरेल करने का? सरकार को चाहिए कि पकड़े गए लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाएं और इन पर बकायदा हत्या के मुकदमे चलाए जाने चाहिए।”

यूजर्स के कमेंट्स

मालिनी की पोस्ट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सही बात है, अटेंप्ट टू मर्डर का चार्ज लगना चाहिए सब पर।” दूसरे यूजर ने लिखा, “लोग सरकार को दोष देते हैं, ये इनके खुद के कर्म है जो एक्सीडेंट होते हैं, पर उसमें मासूम लोग फंसते हैं उनकी जान चली जाती है।”

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ हो रही है। गुलजार नाम का एक यूट्यूबर भी इस मामले में पकड़ा गया था। वो रेल की पटरी पर कभी सिलेंडर, कभी साइकिल, कभी पत्थर तो कभी जिंदा मुर्गा बांधता नजर आया था। उसके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे, जिसके बाद उनसे पकड़ा गया था। वो व्यूज के लिए इस तरह की हरकत कर वीडियो बनाया करता था।

हो रहे रेल हादसों में लोको पायलट की तरफ से इसी तरह की जानकारी दी जा रही है। रेल की पटरी पर भारी भरकम सामान रखा होता है, जिसके कारण रेल, पटरी से उतर जाती है और हादसे होते हैं।