मशहूर मलयालम फिल्म और टीवी एक्टर विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है। 2 मई, शुक्रवार की सुबह उन्होंने कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वो लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे और पैसों की कमी के कारण उन्हें समय रहते इलाज नहीं मिल सका, जिसके चलते उनकी जान चली गई। उनकी हालत पिछले कई दिनों से खराब थी। एक्टर किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर विष्णु के निधन की जानकारी दी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर विष्णु की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “प्रिय दोस्तों, एक दुखद समाचार… विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमारी का इलाज करवा रहे थे। मेरी संवेदनाएं… मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को उनके असामयिक निधन को सहन करने की शक्ति मिले।”
पैसे इकट्ठा कर रहे थे दोस्त और परिवार
विष्णु को लिवर की बीमारी थी और उनके इलाज में मोटा पैसा खर्च होना था। मगर उनके परिवार के पास उनके इलाज के लिए इतना पैसा नहीं था, जब तक उनके लिए फंड रेजिंग शुरू की गई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। विष्णु प्रसाद की मृत्यु उस समय हुई जब उनका परिवार और को-एक्टर्स उनके लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहे थे। उनकी बेटी भी अपना लिवर दान करने के लिए तैयार थी।
ऑन मनोरमा के अनुसार, विष्णु के परिवार को उनकी सर्जरी के लिए 30 लाख रुपये की जरूरत थी। जबकि एसोसिएशन ऑफ टेलीविजन मीडिया आर्टिस्ट्स (ATMA) ने उनकी मदद के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए कैंपेन भी शुरू कर दिया था, मगर 1 मई, गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
विष्णु विनयन की 1999 की मलयालम ड्रामा वसंतियुम लक्ष्मीयम पिन्ने नजानम की 2001 की तमिल रीमेक ‘कासी’, फहद फासिल की ‘काइथुम दोरथ’ (2002), दिलीप की ‘रनवे’ (2004) और ‘लायन’ (2006), मोहनलाल की ‘मंबाझक्कलम’ (2004), कलाभवन मणि की’ बेन जॉनसन’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुके हैं।