मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप बीते कुछ सालों से एक केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 8 साल के लंबे समय बाद दिलीप को एक्ट्रेस से जुड़े किडनैपिंग और असॉल्ट केस में राहत मिली है। 2017 के इस मामले पर सोमवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। आइए इस केस से जुड़ा पूरा अपडेट विस्तार से जानते हैं।
कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए सोमवार को अभिनेता दिलीप को बरी कर दिया गया। वहीं, कोर्ट ने 1 से 6 नंबर आरोपी को किडनैपिंग और गैंगरेप करने के अपराध में दोषी करार दिया।
बता दें कि डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज हनी एम वर्गीस ने गोपालकृष्णन पद्मनाभन उर्फ एक्टर दिलीप से जुड़े इस मामले में सालों बाद फैसला सुनाया है। गौर करने कि बात है कि इस मामले में गवाहों की लंबी पूछताछ, हाई-प्रोफाइल गवाही और कई कानूनी चुनौतियां शामिल थीं।
कोर्ट के फैसले पर अभिनेता ने दी प्रतिक्रिया
कोर्ट का फैसला आने के बाद एक्टर दिलीप ने पूरे मामले पर अपना बयान रिपोर्ट्स से बातचीत करते हुए दिया। उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं अपने साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। दिलीप ने बरी किए जाने पर खुशी जाहिर की। इस बारे में एक्टर ने आगे बताया कि इस मामले में लंबी लड़ाई के बाद मुझे बड़ी राहत मिली।
मंजू वारियर के बारे में क्या बोले एक्टर दिलीप?
इस मामले में बरी होने के बाद अभिनेता दिलीप ने अपनी एक्स वाइफ मंजू वारियर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मंजू के इस बयान के बाद कि (अभिनेता के यौन उत्पीड़न) मामले में एक आपराधिक साजिश थी, मेरे खिलाफ एक साजिश शुरू हुई।’
यह भी पढ़ें: ‘पापा मेरे अंदर हैं’, धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल ने किया पहला पोस्ट
एक्ट्रेस की किडनैपिंग से जुड़ा था मामला
यह मामला मलयालम एक्ट्रेस के अपहरण और उत्पीड़न से जुड़ा है। साल 2017 में कोच्चि को उनकी कार के अंदर दो घंटे तक छेड़छाड़ की गई थी। इस दिल दहला देने वाले मामले में 10 लोगों का नाम आरोपियों के तौर पर दर्ज किया गया था। उनके ऊपर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए। इसमें अपहरण, यौन उत्पीड़न, षड्यंत्र, बलात्कार, सबूत नष्ट करना जैसी धाराएं शामिल हैं।
