Malang Box Office Collection Day 6: दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग यूथ को पसंद आ रही है। अनिल कपूर की एक्टिंग के तो लोग कायल हो गई हैं। ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा प्रदर्शन जारी है। मल्टीस्टारर फिल्म मलंग ने अब तक 33 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

पहले वीक में फिल्म अच्छा खासा बिजनेस कर रही है। लेकिन 6ठे और 7वें दिन में अब फिल्म को और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तभी आगे  फिल्म बेहतर परफॉर्म कर पाएगी। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म मलंग 5वें दिन अच्छा कलेक्शन कर चुकी है। लेकिन अब जरूरी हो जाता है कि ट्रेंड में रहने के लिए इस फिल्म को 6ठे और 7वें दिन अच्छी कमाई करनी होगी।

बताते चले फिल्म ने शुक्रवार को कमाए थे- 6.71 करोड़ रुपए। शनिवार को कमाए थे 8 करोड़ 89 करोड़रुपए। रविवार को फिल्म ने लपेटे 9 करोड़ 76 लाख रुपए सोमवार को फिल् ने 4 करोड़ 4 लाख रुपए का बिजनेस किया। वहीं मंगलवार  को फिल्म ने कमाए 3 करोड़ 80 लाख रुपए। फिल्म ने टोटल 33 करोड़ 20 लाख रुपए कमा लिए हैं।

बता दें, फिल्म में दिशा पाटनी काफी ग्लैमरस लग रही हैं। दिशा और आदित्य की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। आदित्य और दिशा के बीच कई रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए हैं जिनमें दोनों की कैमेस्ट्री जबरदस्त छलक रही है। दोनों स्टार्स और अनिल-कुणाली की मस्त एक्टिंग देखने के लिए सिनेमाघरों लोग पहुंच रहे हैं।

लेकिन अगले हफ्ते से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव आजकल आने वाली है। वेलेंटाइन -डे के मौके पर इस फिल्म का आना मलंग के लिए खतरेकी घंटी बजना हो सकता है। ऐसे में फिल्म को बचे कुचे दिनोंमें ही अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा।