Malaika Arora : मोस्ट स्टाइलिश आइकॉन कही जाने वालीं मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं। मलाइका अरोड़ा का बीते दिन (शुक्रवार) एक वीडियो सामने आया। वीडियो में मलाइका जिम जाती दिख रही थीं। इस दौरान मलाइका ने न्यूड शेड जिम वियर पहना हुआ था। ये जिमवियर-योगा वियर की तरह था।
मलाइका के स्किन फिटिड बॉडीसूट को देख कर लोग उन्हें कहने लगे-‘यार तुम्हें कपड़े पहनने नहीं आते।’ तो किसी ने कहा-‘हाय राम क्या पहन लिया ये, कुछ पहना भी है?’ एक यूजर ने कहा- ‘कपड़े पहने हुए हैं तुमने?’ मलाइका को फिट जिम बॉडी सूट में देख कर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।
मलाइका वीडियो में अपनी गाड़ी से बाहर निकलती हैं औऱै तेजी से अंदर भागती हैं। फिर वह पीछे देखती हैं औऱ फोटोग्राफर्स को कुछ सेकेंड के लिए तस्वीरें लेने देती हैं औऱ तेजी से अंदर भाग जाती हैं। मलाइका के इस जेश्चर को देख कर कई लोग बोले- एक बात बताओ तो, ऐसे भागी क्यों? तो किसी ने कहा-‘ अपने पहनावे में ही कंफर्टेबल नहीं हैं, तो कैसे पहन आईं तुम इसे बाहर। ये हैं आइकॉन।’ Malaika Arora के न्यूड बॉडी सूट की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
एक यूजर कहता- ‘ये मलाइका जब भी फिटेड ट्रेस पहनती हैं ऐसे ही भागती हैं।’ मलाइका के वीडियो के नीचे इतने निगेटिव कमेंट्स देख कर उनके फैंस मलाइका का साथ देने आए। एक यूजर ने कहा-‘कमाल है, बंदी कुछ भी पहने भाई तेरेको क्या?’ तो एक यूजर भड़कता हुआ दिखा- ‘अच्छा तो क्या ये वुमन इंपावरमेंट का हिस्सा है क्या?’