Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी दिखाई देती हैं। इस बार भी मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में मलाइका सेलोन सेशन करके बाहर अपनी गाड़ी की तरफ आती दिख रही हैं। मलाइका ने इस दौरान शाइनी लूज शर्ट ड्रेस पहनी होती है। मलाइका इस ड्रेस में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। लेकिन मलाइका का ये स्टाइल कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। मलाइका को इस बीच कमेंट में कहा गया कि’ये क्या पहना है?’ तो कोई कह रहा है- ‘पैंट कहां है?’ ज्यादातर यूजर्स पैंट को लेकर ही सवाल पूछते नजर आए।
हालांकि मलाइका के फैंस उनके सपोर्ट में कहते दिख रहे हैं- ‘मलाइका आप बहुत अच्छी लग रही हैं।’ एक फैन कहता- ‘वॉव नया स्टाइल, कितनी क्रिएटिव हो।’ तो एक फैन कहता- ‘गजब स्टाइल सेंस।’ कुछ लोग तो हैरानी जताते दिखे कि मलाइका ने पैंट क्यों नहीं पहली। तो कोई सजेशन देता दिखा- अगर मलाइका ने शर्ट के साथ पैंट पहनी होती तो और अच्छा लगता।’ देखें वीडियो:-
मलाइका अरोड़ा अकसर योगा क्लास या फिर जिम जाते हुए स्पॉट की जाती हैं। मलाइका फैशन आइकॉन मानी जाती हैं, वहीं वह फिटनेस फ्रीक भी हैं। मलाइका के ड्रेस हमेशा सिचुएशन के मुताबिक होते हैं जिन्हें यूथ फॉलो करने की कोशिश करता है। मलाइका के ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो करने वालों की बहुत संख्या है। इसलिए मालइका के इंस्टाग्राम पर 10.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

लेकिन मलाइका को हेट करने वालों की भी कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर अकसर किसी न किसी बात पर मलाइका को ट्रोल किया जाता है। लेकिन उनके फॉलोअर्स मलाइका को अकसर सपोर्ट देने पहुंच जाते हैं।

