बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से छाई रहती हैं। पैपराजी अक्सर उन्हें जिम आउटफिट में और योगा क्लास के बाहर स्पॉट करते हैं या फिर उन्हें किसी ना किसी नए स्टाइल में देखा जाता है, जो कि हैडलाइन्स की वजह बनता है। ऐसे में अब एक्ट्रेस को हाल ही में मॉल के बार स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका लुक छोड़कर सभी इस वजह से चर्चा करने लगे कि उन्होंने एक ऑटो ड्राइवर फैन को सेल्फी नहीं दी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल (Malaika Arora Viral Video) हो रहा है और नेटिजन्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक्ट्रेस को ऑटो चालक को इग्रोर करना भारी पड़ गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora video) को व्हाइट और ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में देखा जा सकता है। उन्होंने हील, ब्लैक चश्मा और बीलों को बांधकर अपने लुक को कंप्लीट किया था। पैपराजी ने जब एक्ट्रेस को स्पॉट किया तो उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज दिया। इसी बीच उनके साथ एक ऑटो चालक सेल्फी लेने के लिए आता है और एक्ट्रेस थोड़ा रुकती हैं कि वो उनके साथ सेल्फी लेगा। वहीं, ऑटो ड्राइवर सिर पर पट्टी पहनने लगता है और उसे फोन का कैमरा चालू करने में टाइम लगता है, जिसे देखकर मलाइका थोड़ा कंफ्यूज दिखती हैं कि आखिर वो कर क्या रहा है?
इसी बीच उनके सामने की बिल्डिंग से कोई आता है और उन्हें बुलाने लगता है। इसी बीच देरी होने के कारण मलाइका बिल्डिंग के अंदर चली जाती हैं और ऑटो ड्राइवर सेल्फी नहीं ले पाता है। वो एक्ट्रेस के अंदर जाने के बाद उन्हें देखता रहता है। ऐसे में अब उस ऑटो वाले और नेटिजन्स को लगता है कि एक्ट्रेस एटिट्यूड दिखा रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी लोग जमकर क्लास लगा देते हैं।
अब अगर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Troll) के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो इस पर एक्ट्रेस के फैंस उनको सपोर्ट करते दिख रहे हैं तो ट्रोल्स भी उनकी क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ईगो है इसलिए सिर्फ कैमरा को देखती है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इंतजार कर सकती थी। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।’ तीसरे ने लिखा, ‘किसी के साथ सेल्फी लेनी ही नहीं चाहिए। वो होंगे उसके घर के सेलिब्रिटी।’ चौथे ने लिखा, ‘क्या मलाइका राष्ट्रपति है, जो इंतजार नहीं कर सकती है।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने भी लिखा, ‘तो क्या इंतजार नहीं कर सकती कुछ सेकेंड्स इसमें क्या हो गया?’ इसी तरह से लोग उनके इस एटिट्यूड को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं।