Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपने जिम से बाहर निकलीं और गाड़ी में बैठती दिखती हैं। वीडियो में मलाइका जिम स्पोर्ट्स वेयर में नजर आती हैं। मलाइका के जिम से बाहर निकलते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दी गईं। इस बार भी वजह है मलाइका के जिम वेयर। मलाइका के कपड़ों को देख कर कई लोग उन्हें फब्तियां कसते दिखे। तो कुछ लोग उन्हें भलाबुरा कहते नजर आए। कुछ लोग तो ऐसे भी थे जो कहते नजर आए कि मलाइका बॉलीवुड और इंडियन सिनेमा का कल्चर खराब कर रही हैं।

मलाइका अपनी फिटनेस और अपने फैशन के लिए फैंस के बीच में काफी पॉपुलर हैं। ट्रेंडी मलाइका को जिम में भी पैपराजी फॉलो करते हैं। मलाइका की पॉपुलैरिटी इतनी  है कि मलाइका जहां जाती हैं फैंस उन्हें वहां वहां फॉलो करते हैं और उनके अपडेट्स चाहते हैं। मलाइका को बेवजह ट्रोल करने वालों को उनके फैंस अकसर जवाब देते दिखते हैं। इसबार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

कमेंट बॉक्स पर मलाइका के लिए ढेरों निगेटिव बातें लिखीं गईं। लेकिपन मलाइका के फैंस एक्ट्रेस का बचाव करते हुए बोले-‘कौन सी दुनिया में जी रहे हो तुम ट्रोल्स, यह मलाइका की लाइफ है वह वैसे जिएंगी, कीप इट अप मलाइका।’ एक फैन कहता- मलाइका की तरह एक दिन तो बनके देखो, पता चलेगा। कितना आसान है ना किसी के लिए गलत कहना। तो कोई बोला- तुम लोग मलाइका के पेज पर कर क्या रहे हो जब इतना हेट करते हो तो।’

बता दें, 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में मलाइका ने लिखा- ‘आज सबसे ज्यादा खुश वो महिलाएं नहीं हैं, जो शादीशुदा हैं। ना ही वो जो सिंगल हैं। या जिनका करियर बहुत अच्छा है या उनकी अच्छी कमाई कर रही है। बल्कि सबसे खुश महिलाएं तो वो हैं जो अपने आप से पूरी तरह और सच्चा प्यार करती हैं। महिलाएं जो अपने पास्ट को पीछे छोड़ अपने आप पर काम करती हैं।उनके लिए सबसे पहले वह खुद हैं। जो खुद को दूसरों के आगे खुद को कमजोर नहीं समझतीं। उन्होंने अपने आप को पीड़ित बताना बंद कर दिया है। आप सब को महिलादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’