Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अकसर छाई रहती हैं। मलाइका कभी अपने पोस्ट को लेकर तो कभी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर फैंस के बीच टॉपिक बनी नजर आती हैं। इस बार भी मलाइका के कपड़ों को लेकर चर्चा हो रही है।
मलाइका हाल ही में अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ डिनर डेट पर जाती दिखीं तो इसबीच उनका ड्रेसिंग लोगों के बीच हॉट टॉपिक बन गया। ऐसे में फैंस तो मलाइका के लुक की तारीफ करते दिखे लेकिन कुछ लोगों को मलाइका का ये ड्रेसिंग सेंस बिलकुल नहीं भाया।
मलाइका को उनके ड्रेस स्टाइल के लिए टोका जाने लगा कि ‘ये क्या पहना है?’ किसी ने कहा ‘अरे पब्लिक में तो ठीक से अपीयरेंस दो।’ तो किसी ने कहा- ‘मलाइका तुम्हारे साथ तुम्हारी बहन भी दिख रही है, सीखों कुछ ड्रेसिंग सेंस।’ एक यूजर ने नसीहत देते हुए कहा- ‘मलाइका डीसेंट कपड़े पहनने चाहिए पब्लिक में।’ इस बीच मलाइका के कपड़ों की तुलना उनकी बहन अमृता के पड़ों से होने लगी।
हालांकि मलाइका के फैंस और उनके सपोर्टर्स अकसर उन्हें इस स्थिति से बचाने के लिए आते हैं इस बार भी फैंस उनका साथ देते दिखे। मलाइका के बिहाफ में उनकी एक फैन ने कहा ,’मलाइका के कपड़े और बॉडी पर तंज कसने वाले एक बार जाकर शीशे में खुद को देखो पता चल जाएगा’। तो किसी ने कहा- मलाइका क्या कॉन्फिडेंस है आपका गजब। देखें मलाइका और अमृता को साथ:-
मलाइका अकसर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अपने स्टाइल को लेकर मलाइका यूथ में काफी पॉपुलर हैं। लड़कियां मलाइका के स्टाइल को फॉलो करती हैं। मलाइका फिटनेस फ्रीक हैं ऐसे में उनका परफेक्ट फिगर,ड्रेसिंग स्टाइल और स्किन केयर को यूथ फॉलो करता है।
