Malaika Arora and Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि कपल ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। वहीं अर्जुन संग अफेयर की खबरों के बीच मलाइका ने इंस्टाग्राम से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग मलाइका अरोड़ा का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा तस्वीरों में येलो कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। मलाइका की ड्रेस हवा में लहराती रही है। मलाइका की तस्वीरों को देखकर लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कितनी भी फैशन कर ले रहेगी बुड्ढी ही। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि आपकी ड्रेस उड़ रही है लेकिन आपके बाल नहीं। वहीं बोनी कपूर ऑफिशियल नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- मैं अपने जायदाद से एक फूटी कौड़ी नहीं दूंगा अर्जुन को। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- आंटी आपका फैन कुछ ज्यादा ही स्पीड में हैं। एक कमेंट में यूजर ने लिखा- मैडम आपकी ड्रेस उड़ रही है, पकड़ लो।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर को कई बार लंच या डिनर डेट पर स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि दोनों ही स्टार्स ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। बीते दिनों ऐसी अफवाह थी कि मलाइका और अर्जुन एक साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं। दरअसल मलाइका ने मालदीव के बीच से कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। जिसके कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने लिखा था कि अर्जुन कपूर तस्वीरों को खींच रहे हैं। वहीं कुछ समय के बाद अर्जुन कपूर ने भी मालदीव से अपनी तस्वीरों को किया था। बी-टाउन में ऐसी चर्चा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग करने का फैसला लिया है।