फैशन के मामले में मलाइका अरोड़ा का कोई जवाब नहीं। मलाइका आए दिन पब्लिक अपीयरेंस में काफी स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं। हाल ही में मलाइका स्वेट शर्ट और सिंपल स्लीपर्स पहन कर घर से बाहर आईं, ऐसे में एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा अपलोड की जाने लगीं। वहीं कुछ लोगों ने इन तस्वीरों पर मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मलाइका ग्रे कलर की लॉन्ग स्वेट शर्ट में अपनी गाड़ी से बाहर आती दिखाई दीं। मलाइका का ये स्टाइलिश अवतार उनके फैन्स को तो काफी पसंद आया।
वहीं कुछ यूजर्स मलाइका की इस तस्वीर पर उनकी टांग खिंचाई करने लगे। यूजर्स इस दौरान कहते नजर आए कि मलाइका पैंट पहनना भूल गईं। इस बीच कुछ यूजर्स ने लिखा, ‘माफ कीजिए, लेकिन आपको सर्जरी की जरूरत है। आप बहुत बूढ़ी लग रही हैं।’ तो किसी ने लिखा- ‘स्कैरी’। किसी-किसी ने तो मलाइका पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अर्जुन की टीशर्ट पहन आई हैं। तो वहीं कुछ लोग मलाइका पर भद्दे कमेंट्स भी करते नजर आए।
https://www.instagram.com/p/BuEOmJTjxeM/
इस तरह के कमेंट्स देख कर मलाइका के सपोर्टर्स उनके सपोर्ट में आगे आए। मलाइका के चाहने वालों ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा कि मलाइका आप बेहद खबूसूरत लग रही हैं। जिन्हें आपको हेट करना है वह आपको हर सूरत में हर हालत में हेट करेंगे। बता दें, मलाइका इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। मलाइका और अर्जुन कपूर कथित तौर पर रिलेशनशिप में हैं। आए दिन दोनों साथ में रेस्टोरेंट या फिर हैंगआउट प्लेस में साथ नजर आते हैं।
वहीं दूसरी तरफ अरबाज खान को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि एक्टर Giorgia Andriani को डेट कर रहे हैं। मलाइका और अरबाज की शादी को टूटे काफी वक्त हो गया है। इसके बाद दोनों ही अपना लाइफस्टाइल अपने अनुसार खुशी से जी रहे हैं। मलाइका तलाक के बाद भी खान परिवार की हर खुशी में शामिल होती दिखाई देती हैं। वहीं अरबाज भी मलाइका की बहन अमृता के साथ देखे जाते हैं। हाल ही में अमृता अरोड़ा के जन्मदिन के अवसर पर अरबाज ने उन्हें एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विश किया था।
और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें