Malaika Arora and Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। इन दिनों कपल न्यूयॉर्क में एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। अर्जुन-मलाइका को उनके रिश्ते के कारण सोशल मीडिया पर बेशक आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन फैन्स के जहन में एक सवाल यह भी है कि आखिर दोनों के बीच नजदीकियां कैसे बढ़ीं? टीओआई को दिये एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपनी लव लाइफ के कई सीक्रेट शेयर किये हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि आखिर अर्जुन की किस खूबी ने उनका दिल लूट लिया था?
मलाइका अरोड़ा से सवाल पूछा गया कि अर्जुन की किस खूबी ने उनकी तरफ आपको सबसे ज्यादा आकर्षित किया? सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”आपको समझने वाले इंसान को खोजना बेहद मुश्किल होता है। अर्जुन मुझे समझते हैं। वह मेरे चेहरे पर मुस्कान, हंसाते और मुझे अंदर से जानते हैं। मुझे लगता है कि इन्हीं सब चीजों ने काम किया।”
अरबाज से तलाक के दो साल के बाद दूसरे रिश्ते में कैसे आ गईं? सवाल के जवाब में मलाइका ने कहा, ”सबसे पहले मैं बता दूं कि मैं कोई इंडस्ट्री की पहली महिला नहीं हूं जिसने तलाक लिया है। मैं और अरबाज मूव ऑन कर चुके हैं। हम अपने बेटे (अरहान) को लेकर काफी सेंसेटिव हैं और उसकी जरूरतों का ध्यान रखते हैं। मैं अपने बच्चे को अच्छा माहौल देना चाहती हूं। इसका सबसे ज्यादा क्रेडिट मैं अपने बेटे को देती हूं। वह काफी सपोर्टिंव और समझने वाला है। मेरी खुशियां उससे और उसकी खुशियां मुझसे जुड़ी हुई हैं।”
मलाइका ने आगे कहा, ”किसी दूसरे रिश्ते में आने का मेरा कोई प्लान नहीं था, लेकिन यह सभी चीजें अपने आप हुई हैं। अब हम दोनों अपनी लाइफ के उस पड़ाव पर हैं जहां पर अपने रिश्ते को एक-दूसरे का वक्त देने की जरूरत है।”