Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह डांस करतीं और वेडिंग पार्टी को होस्ट करती नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि मलाइका अर्जुन कपूर के एक हिट गाने में थिरकती दिख रही हैं। अर्जुन कपूर की फिल्म गुंडे के पॉपुलर गाने ‘तूने मारी एंट्री’ पर मलाइका अरोड़ा डांस करतीं और झूमती नजर आ रही हैं। मलाइका का आउटफिट इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रहा है। फैंस ने जब मलाइका को ऐसे अवतार में देखा तो मलाइका के चाहने वाले खुद को रोक नहीं पाए और उनकी तारीफ करने लगे।
इस वीडियो कमेंट सेक्शन पर मलाइका लवर्स उनकी और उनके आउटफिट की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। मलाइका ने पीच कलर का लेहंगा पहना है। खुले बालों में मलाइका स्टेज पर खड़े होकर गेस्ट का स्वागत करती दिखती हैं वहीं वह मंच पर दूल्हा दुल्हन को आने के लिए आमंत्रित भी करती हैं। इससे पहले मलाइका वीडियो में अर्जुन कपूर के गाने पर डांस भी करती दिखती हैं।
दरअसल, मलाइका एक बिग फैट शादी में बतौर स्टार गई थीं। सूरत में हुई इस शादी में उन्होंने स्पेशल परफॉर्मेंस भी दिया। शादी के सीजन के बीच मलाइका अरोड़ा और अर्जुनकपूर की शादी के बारे में भी कयास लगाए जा रहे हैं।
हालांकि मलाइका ने साफ किया था कि वह फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं। अर्जुन संग अपना रिश्ता कबूल करने के बाद से दोनों कई बार साथ देखे गए हैं। अब तो इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने मलाइका के साथ तस्वीरें भी शेयर करना शुरू कर दिया है।
बताते चलें, मलाइका ने पहले फिल्ममेकर और एक्टर अरबाज खान से शादी की थी। एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर को लेकर मलाइका ने कहा था- कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें दोबारा प्यार नसीब हुआ है। उन्होंने कहा था- जब मेरी शादी खत्म हुई थी तो मैं स्योर नहीं थी कि मैं दोबारा कभी रिलेशनशिप में आ पाउंगी। थोड़ी टूट गई थी घबरा भी गई थी। लेकिन मैं भी प्यार चाहती हूं। फिर मेरे नएपन ने मुझे ये कॉन्फिडेंस दिया।’