मलाइका अरोड़ा और अरबाज के रिश्ते को खत्म हुए कई साल हो चुके हैं। एक्ट्रेस अपने पूर्व पति से तलाक को लेकर हमेशा खुलकर बात करती नजर आती हैं। मलाइका ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अरबाज से अलग होने के बाद उन्हें लगने लगा था कि जैसे पूरी दुनिया उनके सिर पर नांच रही हो।
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने सिंगल मदर बनने का फैसला लिया। वो वक्त उनके लिए बेहद मुश्किल था। उन्हें लगने लगा था कि ये सब वो अकेले कैसे संभालेंगी। मलाइका ने कहा, ”मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही सामान्य बात है, कोई भी ऐसे समय में ये ही सोचेगा। लेकिन मुझे ये भी पता था कि इस फैसले के साथ कई बातें होंगी जिनका मुझे सामना करना होगा।
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपने बेटे अरहान को पालने और बड़ा करने के लिए जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। ये वो वक्त था जब उनके बेटे को उनकी पहले से अधिक जरूरत थी। मुझे उसके लिए सही उदाहरण बनना है और उसे सही दिशा में ले जाना है। जिससे वो अपने सही गलत निर्णय ले सके।
मलाइका ने कहा, मुझे इन बातों को सोचकर डर लगता था, मैं कमजोर और भयभीत महसूस करती थी। मेरे लिए वो वक्त आसान नहीं था। मलाइका ने कहा कि वो एक बड़े बिजनेसमेन परिवार से नहीं आती हैं और उनके पास पुश्तैनी पैसा भी नहीं है, इसलिए उन्हें हर दिन लाखों अन्य महिलाओं की तरह ही प्रयास और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
आगे उन्होंने कहा कि वो जानती थी कि सिंगल मदर होने का मतलब है कि उसे वर्किंग सिंगल मदर बनना होगा। अपने बेटे और खुद के लिए उनका वर्किंग होना जरूरी था। अगर मैं खुद का ही ख्याल नहीं रख सकती तो मैं बेटे का ख्याल कैसे रख पाती।
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं। दोनों साथ में अच्छा समय बिताते नजर आते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कमरे की फोटो पोस्ट की थी। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी। दरअसल उनके बेडरूम अर्जुन के साथ उनकी एक तस्वीर लगी है। जिसे उन्होंने एक टेबल पर रखा है।