Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती ही हैं। इस बार भी मलाइका अपने कपड़ों और स्टाइल को लेकर चर्चा में आई हैं। दरअसल, मलाइका अरोड़ा सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं। यहां करिश्मा कपूर और कई सारे सितारों को सोनम की पार्टी में शामिल होते देखा गया। सभी सेलेब्स सोनम की बर्थडे पार्टी में काफी कैजुअल पार्टी वेयर पहन कर आए थे। लेकिन उनमें मलाइका ही सिर्फ एक ऐसी सेलेब थीं जो कि दुल्हन की तरह मांगटीका और साड़ी पहन कर आई थीं।
मलाइका लग बहुत सुंदर रही थीं इस बात में कोई शक नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर मलाइका को फिर से ट्रोल किया जाने लगा। इस बार लोग कहते नजर आए- ‘कपडे पूरे पहने हैं अच्छी दिख रही हो। लेकिन शादी में आई हो क्या’। मलाइका ने क्रीम कलर की बिग फ्लॉवर वाली साड़ी पहनी थी। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मलाइका की साड़ी काफी खिली हुई दिख रही थीं।
ऐसे में कोई कहता नजर आया- ‘मलाइका सोनम की भाभी बनने वाली हैं इसलिए तहजीब में आई हैं’। सोनम का लिबास बेहद शानदार था लेकिन यूजर्स टॉट कसते नजर आए कि मलाइका सोनम की बर्थडे पार्टी में गई थीं न कि किसी की शादी में। ऐसे में उन्हें इस तरह का मांगटीका पहनकर जाने की क्या जरूरत थी। देखें मलाइका की ये गॉर्जियस तस्वीरें:-
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से कुछ पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें वह वेन्यू पहुंचने से लेकर पार्टी में फ्रेंड्स के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

मलाइका की इस साड़ी को देख कई लोगों को दीपिका पादुकोण भी याद आ गईं। दीपिका पादुकोण भी इस तरह की साड़ी पहन चुकी हैं। प्रचलन में होने के चलते ऐसी ही कूल साड़ी कंगना रनौत को भी पहने देखा गया था।

अब ऐसे में मलाइका अरोड़ा इस गेटअप में सोनम की बर्थडे पार्टी में पहुंची तो यूजर्स मलाइका को कहते नजर आए ‘अर्जुन की फैमिली पार्टी में मलाइका संस्कारी बहू बनकर पहुंची हैं।’ यूजर्स इस तरह से सोशल मीडिया पर मजे लेते दिख रहे हैं।

मलाइका और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर काफी कुछ सोशल मीडिया पर यूजर्स बोलते नजर आते हैं। आए दिन मलाइका को इसके लिए ट्रोल भी किया जाता रहा है।

इसके अलावा मलाइका अकसर अपनी ड्रेस को लेकर भी ट्रोल होती रहती हैं लेकिन मलाइका इन सब बातों को नजरअंदाज कर अपने लाइफस्टाइल को अपने हिसाब से जीना पसंद करती हैं। मलाइका की यही बात उनके फैंस को बेहद पसंद आती है।

