Malaika Arora: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सुर्खियों में रहना खूब जानती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिश और बोल्ड तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। मलाइका के फैन्स भी उन्हें इस अवतार में देखना काफी पसंद करते हैं। लेकिन कुछ फॉलोअर्स मलाइका को इन तस्वीरों और वीडियो के लिए आए दिन ट्रोल करते रहते हैं। मलाइका अरोड़ा का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस मलाइका योगा क्लास से आती दिख रही हैं। इस वीडियो को लेकर भी कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
दरअसल, मलाइका वीडियो में अपनी कार की तरफ तेजी से जाती दिखाई दे रही हैं। सामने से आते हुए मलाइका अपनी टीशर्ट को ऊपर उठाती और ठीक करती नजर आती हैं। मलाइका ने सिंपल टीशर्ट भी काफी स्टाइलिश-वे में पहना होता है। मलाइका ने एक साइड से अपनी टीशर्ट को ऊपर की तरफ टक (मोड़ा) किया होता है। ऐसे में मलाइका के इस वीडियो में ढेरों कमेंट आने लगे। कमेंट में कई फैन्स मलाइका की फिट बॉडी और एटीट्यूड को सराहते दिखते हैं। किसी यूजर ने मलाइका को बेस्ट बताया तो किसी ने उन्हें डीवा कहा। ये वीडियो @viralbhayani के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/Bw3wuq-DYP0/
इन फैन्स के बीच कुछ फॉलोअर्स ऐसे थे जो कहते नजर आए- ‘जबरदस्ती बॉडी दिखाने की कोशिश कर रही हो।’ तो कोई मलाइका को ‘आंटी’ कहता नजर आया। ऐसे में मलाइका के फैन्स और उनके हेटर्स आपस में भिड़ते भी नजर आए। जब एक कमेंट में एक यूजर ने लिखा कि ‘मलाइका महिलों की आजादी का गलत फायदा उठा रही हैं’, ऐसे में मलाइका के एक फैन ने करारा जवाब देते हुए लिखा- तुम मलाइका से जलते हो।

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खिायां बटोर रही हैं। अरबाज खान से तलाक के बाद से ही मलाइका अब खुलकर अपने दोस्तों के अलावा अर्जुन के साथ घूमती फिरती नजर आती हैं। इतना ही नहीं दोनों को विदेश की सैर पर भी साथ देखा गया है।


