Malaika Arora, Amrita Arora: मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा इंडस्ट्री में अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। मलाइका बेशक एक्टिंग की दुनिया में कुछ कमाल नहीं कर पाईं लेकिन आज वह टीवी रिएलिटी शोज में बतौर जज नजर आती हैं। लेकिन मलाइका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा इंडस्ट्री से गायब ही हो गई हैं। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद अमृता ने फिल्में करना बंद कर दिया।
अमृता अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से की थी। इस फिल्म में अमृता के साथ फरदीन खान मेन लीड में थे। इस बीच अमृता और फरदीन खान एक दूसरे के काफी करीब आ गए। हालांकि उस वक्त फरदीन खान पहले से रिलेशनशिप में थे। इस बीच एक पार्टी में अमृता गई थीं, जिसमें फरदीन खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में फरदीन की गर्लफ्रेंड रूहीन और अमृता के बीच गहमागहमी हो गई थी, जिसमें रूहीन ने अमृता को चांटा तक मार दिया था।
जहां अमृता की पर्सनल लाइफ में काफी अप-डाउन चल रहे थे, दूसरी तरफ उनका करियर ठीक चल रहा था। इस बीच अमृता ने ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘एक औऱ एक ग्यारह’ जैसी बेहतरीन फिल्में कीं। लेकिन अमृता को इन फिल्मों से खास पहचान नहीं मिली। फिर अमृता ने अजय देवगन की फिल्म ‘जमीन’ में एक आइटम सॉन्ग किया ‘दिल्ली की सर्दी’। इस गाने में अमृता का बोल्ड अवतार देख कर सब काफी हैरान थे।
अमृता को गाने से पहचान मिली। सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी अमृता से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। उन्होंने फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ साइन कर ली। इस फिल्म में अमृता ने को-एक्ट्रेस ईशा कोपेकर के साथ बहुत बोल्ड सीन दिए। यह फिल्म अपने जमाने से काफी आगे की पेशकश थी जिसे लोगों ने एक्सेप्ट नहीं किय़ा।
अमृता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह गर्लफ्रेंड फिल्म की स्क्रीनिंग पर अपने माता पिता को लेकर गई थीं। तो उनके माता पिता ये फिल्म पूरी नहीं देख पाए और वहां से उठ कर चले गए थे। वहीं उस वक्त अमृता के ससुराल से भी उन्हें रिएक्शन मिले थे। उन्हें गाइडलाइन्स दी गई थीं कि अमृता को क्या करना चाहिए क्या नहीं। इसके बाद सलमान खान ने अमृता का साथ देना शुरू किया। इस बीच सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में अमृता को कैमियो करने का मौका दिया। अमृता ने फिर सोहेल खान की फिल्म ‘फाइट क्लब’ में काम किया। अमृता ने ऐसे ही फिल्मों में छोटे छोटे रोल किए। इसके बाद उन्होंने रियल स्टेट बिजनेस मैन शकील लद्दाक से शादी कर ली।