मलाइका अरोड़ा उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनकी फिटनेस और स्टाइल के लाखों लोग दीवाने हैं। अभिनेत्री खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। अपनी फिटनेस के जरिए वो सभी को हैरान करती रहती हैं। मलाइका आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर करती हैं और उन्हें भी फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। साथ ही वो अपने ग्लैमरस लुक से भी सुर्खियां बटोरती हैं। इसी क्रम में मलाइका ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं।

मलाइका अरोड़ा ने अपनी ये फोटोज इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन फोटोज में उन्होंने किसी तरह कोई मेकअप नहीं किया है और यही वजह है कि वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हमेशा मेकअप में रहने वालीं और स्टाइलिश लुक में रहने वाली अभिनेत्री ने अपनी सिंपल फोटोज को शेयर की हैं, जिसे देख उनके फैन्स जमकर कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं।

अभिनेत्री ने इन फोटोज में व्हाइट फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और अपने बालों को खुला रखा हुआ है। साथ ही उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘नो फिल्टर’। उन्होंने कुल तीन फोटोज पोस्ट की है। पहली क्लोज-अप है, जिसमें वो कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही हैं। दूसरी फोटो में उन्हें नीचे देखकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। वहीं तीसरी फोटो में अभिनेत्री चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं।

बता दें, मलाइका अरोड़ा द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर उनके फैन्स के साथ-साथ कई सेलेब्स कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा है ‘तू इसी तरह ही बेस्ट दिखती हैं कमीनी’। दूसरी तरफ फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने कहा ‘ब्यूटीफुल मलाइका’।

वहीं उनके एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा है ‘मेम आप बिल्कुल परी जैसी लगती हो’। तो किसी ने लिखा है ‘खूबसूरत तस्वीर मेम, बिना फिल्टर के आप ज्यादा खूबसूरत लगती हो’।

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ पिछले कई सालों से रिश्ते में हैं और इस वजह से भी उन्हें आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में देखा जाता है। इसी के साथ मलाइका अभिनेता के साथ अपनी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती रहती हैं।