Malaika Arora, Rangoli Chandel: मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपने बेटे अरहान के साथ एक तस्वीर स्टोरी पोस्ट की। इस फोटो को देख कर कंगना रनौत की बहन ने रिएक्ट करते हुए इसका स्क्रीन शॉट निकाला और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। साथ ही टॉन्ट मारते हुए कैप्शन में लिखा- ‘यह मॉर्डन इंडियन मदर है वैरी गुड।’ रंगोली का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मलाइका पर इस तरह का कमेंट करने से रंगोली सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। ऐस में कई लोग कह रहे हैं कि रंगोली के कहने का क्या मतलब है? वह जो भी अर्थ निकाल रहीहैं वह सही नहीं है। कुछ लोगल रंगोली को उनका ये पोस्ट हटाने के लिए भी कह रहे हैं।
रंगोली अकसर दूसरे बॉलीवुड स्टार्स पर फब्तियां कसती रहती हैं। आए दिन रंगोली के पोस्ट में किसी न किसी सेलेब को लेकर कुछ न कुछ लिखा होता है। अकसर बाकी सेलेब्स को क्रिटिसाइज करना वाली रंगोली चंदेल अब मलाइका की बेटे संग तस्वीर को शेयर कर उसपर ऐसा कमेंट करने से बुरी तरह फंसती नजर आ रही हैं। जानिए पोस्ट देख क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर्स:-

रंगोली ने इस तस्वीर को शेयर किया जिसमें मलाइका नाइटी पहन करवट लिए लेटी हैं। पैरों की तरफ मलाइका के बेटे अरहान हैं। मलाइका ने अपनी इस तस्वीर के ऊपर लिखा था- जब बेटा मां के लिए प्यार उड़ेले और मां की देखभाल करे।’ मलाइका की इस तस्वीर से ऐसा लगता है कि अरहान मलाइका के पैर दबा रहे हैं।
इस तस्वीर को लेकर रंगोली ने आपत्तिजनक कमेंट किया। इसे देख कर यूजर्स भड़के नजर आए। कुछ ने कहा- अब हमें तुम्हारी और पृथ्वी की तस्वीरें देखनी है। तो किसी ने कहा- रंगोली तुम्हें इसे अभी के अभी डिलीट करना चाहिए। एक यूजर ने लताड़ते हुए कहा- ‘आपको सच में इतना वक्त है कि स्क्रीन शॉट निकाल कर पोस्ट करें?’ तो एक यूजर ने कहा- ‘अरे ये मलाइका की इंस्टा स्टोरी है ना। बाबा कितनी ताकझांक करती हो तुम? कितनी भी हाइट पर चली जाओ। लेकिन मोहल्ले वाली आंटी वाला एटीट्यूड ही रहेगा।’

एक फैन मजे लेते हुए कहता- कंगना रनौत को रिटायर करके ही मानोगी। तो एक यूयजर ने रंगोली के इस पोस्ट को देख कर कहा- अरे कितना गंदा माइंड है। वहीं क यूजर बोलता- ‘आप हमेशा दूसरों को देखती हैं। लेकिन कभी भी कंगना और पंचोली को नहीं देखती। क्या ये इंडियन कल्चर है?’

