Malaika Arora: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फैशन और स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर अकसर खबरों में रहने वालीं मलाइका ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन तस्वीरों को देख कर मलाइका के फैंस जहां उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं। वहीं अर्जुन कपूर ने भी इनमें से एक तस्वीर पर मलाइका के लिए कमेंट किया है। मलाइका के इंस्टा पोस्ट पर अर्जुन का ये कमेंट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
हाल ही में वोक इंडिया (Vogue India) के फोटोशूट से मलाइका ने इंस्टा पर तस्वीरें साझा कीं। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। व्हाइट ड्रेस में मलाइका का ये गजब का अवतार देख अर्जुन खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट में फायर का इमोजी बना कर कमेंट कर दिया। मलाइका की इस तस्वीर को देख कर फैंस भी रिएक्शन देते नजर आए। एक फैन ने कहा ‘मलाइका आप गजब हैं, क्या स्टाइल है।’ तो एक फैन ने कहा गॉर्जियस, अवॉर्ड तो आपके लिए ही है। बता दें, मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में शामिल होने पहुंची थीं।
मलाइका और अमृता दोनों ने इस दौरान साथ में तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर अपलोड कीं। ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। लोग तस्वीरों में दोनों बहनों की बॉन्डिंग औऱ स्टाइल सेंस की तारीफें भी करते दिख रहे हैं।
मलाइका की ड्रेस काफी अलग और हटकर दिखाई दी जिसे देख कर कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते भी देखे गए। मलाइका के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लोगों ने उन्हें कपड़े ठीक से पहनने की नसीहतें भी दे डालीं। बता दें, आए दिन मलाइका कभी योगा सेशन तो कभी जिम से बाहर आती दिखाई देती हैं। मलाइका फिटनेस फ्रीक हैं ऐसे में लाखों करोड़ों महिलाएं उन्हें फॉलो करती हैं। ऐसे में मलाइका अब फिटनेस पर वीडियोज भी बनाती हैं और लोगों को इंस्पायर करती हैं।
