Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा फैशन की देवी मानी जाती हैं। मालइका का स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन यूथ फॉलो करते देखे जाते हैं। ऐसे में मलाइका ने अपनी एक तस्वीर अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर की। तस्वीर को देखते ही सबका ध्यान मलाइका की आर्मपिट्स पर गया। दरअसल, मलाइका के अंडरआर्म्स इस तस्वीर में अनक्लियर लग रहे हैं।

ऐसे में मलाइका के फॉलोअर्स इस तस्वीर को देख कर उन्हें नसीहत देते नजर आए कि ‘तस्वीर खिंचवाने से पहले अंडर आर्म्स तो क्लियर करवा लेती।’ तो किसी ने कहा- ‘वैक्सिंग तो करवा लेती पहले।’ ऐसे में देखते ही देखते यूजर्स मलाइका को इसके लिए ट्रोल करने लगे। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे यूजर्स भी थे जो कि मलाइका को सपोर्ट करते दिखे।

मलाइका के लिए ऐसे यूजर्स ने कहा- ‘इस तस्वीर की बेस्ट बात ये है कि आर्मपिट्स एडिट नहीं किए गए हैं।’ तो किसी ने इस तस्वीर को काफी नेचुरल माना। ऐसे में मलाइका के कॉन्फिडेंट की तारीफें की जाने लगीं। साथ ही कहा जाने लगा कि हर सेलेब को ऐसे ही कॉन्फिडेंट नजर आना चाहिए।

बता दें, इन दिनों मलाइका सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होती नजर आती हैं। कभी अपने कपड़ों को लेकर, तो कभी अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर मलाइका सुर्खियों में बनी रहती हैं।

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने रिश्तों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए थे।

इस बीच मलाइका और अर्जुन की शादी की बातें भी खूब हुईं। इस पर अर्जुन ने कहा कि वह अपने रिलेशनशिप को खुले तौर पर एक्सेप्ट कर रहे हैं। ऐसे में वह अपनी शादी की बातें क्यों छिपाएंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)