Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस की एक से एक स्टाइलिश तस्वीरें ट्विटर-इंस्टाग्राम पर सामने आती हैं। हाल ही में मलाइका के फैंस को उनका मोनोकीनी वाला अवतार देखने को मिला। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें मलाइका समंदर किनारे आलिशान रेसॉर्ट के स्विमिंग पूल में बैठीं पोज देती दिख रही हैं। मलाइका तस्वीर में स्टाइलिश मोनोकीनी पहनी हुई है।
मलाइका के इस अंदाज को देख कर उनके फैंस मलाइका पर फिदा हो रहे हैं। मलाइका के फैंस उन्हें तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं कि वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मलाइका अरोड़ा को तस्वीर में अकेले देख कर कई लोग पूछते नजर आए कि ‘अरे मलाइका अकेले-अकेले, अर्जुन कहां है?’ दरअसल, मलाइका अकसर एक्टर अर्जुन कपूर के साथ आती जाती दिखती हैं। ऐसे में कई फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि ये तस्वीर मलाइका और अर्जुन के वेकेशन्स की हैं। मलाइका और अर्जुन कभी डेट पर जाते तो कभी लंच डिनर के लिए आते जाते देखे जाते हैं। इसके अलावा ये कपल छुट्टियों के लिए विदेश भी जाकर साथ में टाइम स्पेंड करते हैं।
ऐसे में मलाइका की इन तस्वीरों को देख कर लोग कयास लगाने लगे कि मलाइका की ये तस्वीर अर्जुन ने ही खींची होगी। बताते चलें मलाइका और अर्जुन के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से चल रही थीं। मलाइका और अर्जुन ने बेशक खुलकर अपने रिलेशनशिप को स्वीकार न किया हो। लेकिन रिलेशनशिप को लेकर मलाइका अर्जुन समय-समय पर कुछ न कुछ नया कहते ही नजर आते रहे।

