Malaika Arora New Photo Viral: मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ वक्त से अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप के कारण सुर्खियों में हैं। अपनी उम्र से छोटे लड़के को डेट करने के कारण मलाइका को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है। लेकिन इन सब के बीच मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो पर फिदा हुए मलाइका के फैन्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में मलाइका सिर पर हाथ रखकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। मेकअप और फैशन के अलावा मलाइका की इस तस्वीर पर उनकी आंखें सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही हैं। मलाइका की इस तस्वीर को कुछ ही घंटों के भीतर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स मिल गए हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स-

तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- मुझे आपकी बातें करती हुई आंखें पसंद आईं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तुम जान लेकर रहोगी। एक इंस्टाग्राम यूजर लिखता है- यह तस्वीर अलग है और खूबसूरती का उदाहरण भी है। एक यूजर ने लिखा- हर तस्वीर कुछ कहती है, शानदार।

[bc_video video_id=”5827253114001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

हाल ही में मलाइका अरोड़ा को फोटोशूट की तस्वीरों पर जमकर ट्रोल किया गया था। इसके अलावा योग की तस्वीरों पर भी मलाइका को ट्रोल किया जाता है। हालांकि ट्रोल्स को इग्नोर करते हुए मलाइका हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती हैं। फॉलोवर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर मलाइका के 1 करोड़ के करीब फॉलोवर्स हैं। वहीं मलाइका के फैन्स को अब अर्जुन संग उनकी शादी का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले साल तक अर्जुन और मलाइका सात फेरे ले सकते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)