Malaika Arora and Arjun Kapoor Trolled: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते सप्ताह मलाइका मालद्वीप में छुट्टियां बिताते हुए नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के लिए तस्वीरों को भी शेयर किया था। वहीं अब फिर से मलाइका ने रेड मोनोकनी में स्वीमिंग पूल के अंदर से तस्वीरों को शेयर किया है। मलाइका की तस्वीरों को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन लिखा- ”गर्मी आ गई, स्विमसूट में ठंडे पानी में ड्राइव।” एक तस्वीर में मलाइका ने रेड कलर की मोनोकनी पहनी हुई है तो वहीं दूसरी फोटो में वह ब्लैक स्विमसूट में नजर आ रही हैं। देखते ही देखते मलाइका की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। मलाइका की तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन कमेंट बॉक्स में जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा- ‘बच्चे खाने वाली औरत, खा गई अर्जुन को।’ वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- मल्लो आंटी। एक यूजर ने लिखा- ‘अर्जुन कपूर के साथ मालद्वीप वाले हनीमून की तस्वीरों को अपलोड नहीं करोगी।’

बता दें कि कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा ने मालद्वीप के बीच किनारे की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। तस्वीर पर कमेंट करते हुए फराह खान ने सवाल पूछा था कि आखिर तुम्हारी तस्वीरें खींच कौन रहा? जवाब में कई लोगों ने अर्जुन कपूर का नाम लिया था। वहीं कुछ समय के बाद अर्जुन कपूर ने भी मालद्वीप से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसके बाद फराह खान ने लिखा था कि मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल गया। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को लेकर ऐसी अफवाह है कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंध सकता है। हालांकि दोनों ने ही इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

कुछ दिन पहने बोनी कपूर का भी एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में बोनी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान वह एक्ट्रेस के कमर के पीछे हाथ मार देते हैं। वीडियो के देखने के बाद लोगों ने बोनी कपूर की जमकर क्लास लगाई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)