Malaika Arora And Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा अपनी उम्र से छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से योगा करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग मलाइका और अर्जुन का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
ब्लैक कलर के योगा कॉस्ट्यूम में मलाइका अरोड़ा हाथ जोड़कर ध्यान लगा रही हैं। एक घंटे पहले शेयर की गई इस तस्वीर को 50 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। तस्वीर में सैकड़ों की संख्या में अबतक कमेंट्स भी आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘बुड्ढी तुम कितना भी योगा कर लो, जवान नहीं होने वाली। बेटे का पीछा छोड़ दे।’ वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- ‘अर्जुन मल्ला तेरे को हाथ जोड़-जोड़कर थक गई है कि अब तो शादी की डेट फिक्स कर।’ जहां कुछ लोग मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस के फैन्स ने उनका बचाव भी किया है। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- ‘अपने हेटर्स को नजरअंदाज करें और जो भी आपकी लाइफ का फैसला है वह उसके मुताबिक आपको जज नहीं कर सकते हैं। मेरे अनुसार आप बेस्ट हैं।’
बता दें कि बीते साल से ही मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप की चर्चा है। कपल को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका और अर्जुन के रिश्ते से सलमान खान और बोनी कपूर नाखुश हैं। खबरों की मानें तो सोनम कपूर को भी मलाइका-अर्जुन का साथ रास नहीं आ रहा है। बीते दिनों ऐसी चर्चा थी कि मलाइका-अर्जुन 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि मलाइका ने इन खबरों को नकार दिया है।