Malaika Arora and Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक ले लिया था। दोनों के अलग होने के बाद बेटे अरहान की जिम्मेदारी मलाइका ने अपने कंधों पर ली हुई है। मलाइका को अक्सर अपने बेटे के साथ स्पॉट भी किया जाता है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं मलाइका हर दिन कोई न कोई तस्वीर अपने फैन्स के लिए साझा करती रहती हैं। ऐसे में मलाइका ने अपने पेट के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसे लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रोल्स ने मलाइका को उनके बेटे अरहान खान को लेकर नसीहत भी दी है।

तस्वीर में मलाइका भी नजर आ रही हैं, हालांकि फोकस में उनका पेट है। इस तस्वीर को शेयर करने का साथ मलाइका ने कैप्शन लिखा- ‘हमेशा मुझे देखते हुए।’ मलाइका की इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन भी जाहिर किया है। एक यूजर लिखता है- मलाइका जी आप थोड़ा ध्यान अपने बेटे पर भी दीजिए। क्या असर पड़ रहा होगा उसपर। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बेटे अरहान की कोई गलती नहीं है, आप उसका ध्यान रखें। वहीं मलाइका के फैन्स ने ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया है। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- मैडम जी आप किसी की बातों पर ध्यान मत दीजिए, लोगों का तो काम ही है बोलना। वहीं तमाम यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में शादी की एडवांस में बधाई दी है।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान के बेहद करीब हैं। अपने बिजी शेड्यूल से भी समय निकाल कर मलाइका बेटे के साथ अक्सर ऑउटिंग पर जाती हैं। करीना कपूर के शो में मलाइका ने अरबाज संग तलाक को लेकर कहा था, ”तलाक के बाद अरहान एक दिन मेरे पास आया और बोला था कि आपको खुश देखकर अच्छा लगता है।” बी-टाउन में बीते कुछ वक्त से अफवाह है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि मलाइका ने अर्जुन संग शादी की अफवाहों को नकार दिया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)