Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा इन दिनों सबसे ज्यादा पॉपुलर सेलेब्स में से एक गिनी जाती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कुछ न कुछ खुद से जुड़ा अपडेट करती हैं। मलाइका अरोड़ा एक्टिंग नहीं कर पातीं वह इस बात को खुद कबूल करती हैं। लेकिन मलाइका के डांस का जलवा कई सारी फिल्मों के स्पेशल नंबर्स में नजर आ चुका है। मलाइका सलमान खान के गाने ‘मुन्नी बदनाम’ और शाहरुख खान के साथ ‘छैंय्या-छैंय्या’ गाने पर डांस कर चुकी हैं। ये दोनों गाने ही बेहद पॉपुलर हैं। मलाइका के गानों को ‘आइटम सॉन्ग’ भी कहा जाता है। ऐसे में मलाइका कहती हैं कि उन्हें इस ‘आइटम’ शब्द से दिक्कत है।
मलाइका एक इंटरव्यू में बताती हैं- ‘अगर मैंने कोई गाना किया है तो वह अपनी मर्जी से किया है, हमेशा..। मुझे कभी किसी ने प्रेशर नहीं किया। मैं हमेशा अपने गानों में कंफर्टेबल रही हूं। अगर मैं इस बीच किसी चीज से असहज महसूस करती हूं तो मैं कहती हूं। …और इस बीच मुझे अगर लगता है कि मैं एक ऑबजेक्टिव बनी दिख रही हूं तो मैं इस बात को उठाती हूं, मैं मूर्ख नहीं हूं। मुझे हमेशा से ही ‘आइटम सॉन्ग’ ये कहने से हमेशा दिक्कत रही है। अर्ज कीजिए अगर कोई मेरी तरफ बढ़कर आए और कहे ये क्या आइटम है तो मैं तो घुमाकर लाफा जड़ दूंगी। ऐसे में मुझे इस टर्मनॉलोजी से बहुत दिक्कत है।’ देखें मलाइका का ये वीडियो:-
बता दें, मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। मलाइका कभी जिम तो कभी योगा करती दिखती हैं। मलाइका आज की महिलाओं को इंस्पायर करती हैं। सोशल मीडिया पर भी मलाइका काफी एक्टिव हैं। अपना इंस्टाग्राम किसी टीम के बगैर वह खुद ही हेंडल करती हैं। मलाइका खुद बताती हैं कि वह अपने इंस्टाग्राम से खुद ही तस्वीरें शेयर करती हैं। ऐसे में मलाइका के फैन्स उनसे सीधे तौर पर जुड़ते हैं।
मलाइका अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के अलावा अर्जुन कपूर संग अपने रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। आए दिन अर्जुन और मलाइका साथ में हॉलिडे, डिनर और लंच डेट पर जाते दिखाई देते हैं।
