Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में मलाइका के साथ कुछ बच्चे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लोगों को मलाइका के तेवर रास नहीं आए। दरअसल, बांद्रा में मलाइका को अपने फैंस के बीच तस्वीरें खिंचवाते देखा गया। मलाइका अरोड़ा एक रेस्टोरेंट में जाती दिखीं।

इस बीच तीन बच्चों और एक बुर्का पहने महिला ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इन तस्वीरों को लेकर ही मलाइका सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। वीडियो में मलाइका जब फोटो खिंचवा रही होती हैं तो उनके चेहरे के हाव भाव खुशनुमा दिखाई देते हैं। इस बीच यूजर्स इसवीडियो को देख कर बोलते नजर आए कि ‘मलाइका से अच्छी तो ये बुर्के वाली महिला लग रही है।’

वीडियो में आगे जैसे ही बच्चों के साथ मलाइका तस्वीरें खिंचवा लेती है तुरंत वह अंदर रेस्टोरेंट में घुस जाती हैं, बेचारे बच्चे मलाइका को बाए कहने के लिए वेव करते दिखते हैं लेकिन मलाइका बिना पीछे मुड़े, बच्चों को बाय कहे बगैर, तुरंत झटके से अंदर चली जाती हैं। देखें वीडियो:-

मलाइका का ये ही स्वभाव सोशल मीडिया पर लोगो को रास नहीं आ रहा। लगातार मलाइका की आलोचना हो रही है कि – ‘मलाइका को अक्ल नहीं है कि बच्चों के साथ कैसे पेश आते हैं। कोई कहता – ‘सिर्फ मीडिया और कैमरा के लिए तुम स्माइल करती हो।’  कोई कहता- ‘माय गॉड इतनी रूडनेस-बच्चों के साथ, बच्चों को देखे बगैर तस्वीरें खिंचवा रही है।’ तो किसी ने कहा- ‘कैसे भागी है मलाइका तस्वीरें खिंचवाने के बाद।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)