अरबाज खान (arbaaz khan) 24 दिसंबर, 2023 को दूसरी शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह किया है। इनके वेडिंग फंक्शन में सलमान खान, बेटा अरहान खान, रितेश देशमुख और रवीना टंडन जैसे सितारों ने शिरकत की थी। कपल की शादी के बाद मलाइका अरोड़ा भी अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। वो इसके लिए तैयार हैं और माना जा रहा है कि एक्ट्रेस 2024 में फैंस को गुड न्यूज दे सकती हैं। वो अर्जुन कपूर को लंबे समय से डेट कर रही हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने दूसरी वेडिंग के सवाल पर क्या कहा।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा इन दिनों ‘झलक दिखला जा 11’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ फराह खान भी हैं। ऐसे में शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें फराह उनके साथ मजाक मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि फराह खान, मलाइका से दूसरी शादी को लेकर सवाल करती हैं। वो कहती हैं, ‘2024 में आप सिंगल पेरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पेरेंट कम एक्ट्रेस बनने वाली है?’ इस पर मलाइका कहती हैं, ‘मतलब फिर से मुझे किसी को गोद में लेना पड़ेगा?’

किसी से भी शादी को तैयार मलाइका

इसके बाद मलाइका अरोड़ा फिर कहती हैं, ‘इसका मतलब क्या है?’ इस पर शो की होस्ट गौहर खान उन्हें बताती हैं, ‘इसका मतलब है कि क्या आपकी शादी होने वाली है?’ अब इस सवाल पर मलाइका फिर से रिएक्शन देती हैं, ‘अगर कोई है तो 100 प्रतिशत शादी करूंगी।’ फिर फराह कहती हैं, ‘कोई है मतलब बहुत हैं।’ इस पर एक्ट्रेस ने उनका डाउट दूर करते हुए कहा, ‘अगर कोई मुझसे शादी करने के लिए पूछेगा तो मैं जरूर शादी करूंगी।’ इसके बाद फराह उन्हें फिर से टोकती हैं, ‘मतलब कोई भी पूछेगा तो कर लोगी शादी?’ फराह और मलाइका अरोड़ा की बातों को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।

कुशा कपिला या मलाइका, किसे डेट कर रहे अर्जुन कपूर?

बहरहाल, इसके अलावा अगर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते के बारे में बात की जाए तो दोनों एक-दूसरे को 2019 से डेट कर रहे हैं। लेकिन, हाल के दिनों में इनके ब्रेकअप की खबरें मीडिया में खूब रही थीं और इस दौरान अर्जुन का नाम एक्ट्रेस कुशा कपिला संग जुड़ा था। हालांकि, कुशा ने सभी अफवाहों का खंडन किया था और अर्जुन-मलाइका के रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की थी। अब मलाइका के ‘किसी से भी शादी करने’ वाले बयान ने एक बार फिर से खलबली मचा दी है।