Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपने न्यूड बॉडी सूट को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर इसके लिए ट्रोल भी हुई थीं। क्या आप इस बॉडी सूट की कीमत जानते हैं? मलाइका अरोड़ा के कपड़ों से लेकर जूते और बैग्स अक्सर काफी महंगे होते हैं। लेकिन इस न्यूड बॉडी सूट का प्राइज काफी कंफर्टेबल है।

मलाइका जब इस जिम फिट सूट को लेकर सुर्खियों में आईं तो कई मलाइका फैंस इस जिम सूट का प्राइज भी पूछते दिखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा ने जो न्यूड शेड टॉप पहना है उसकी कीमत है 55 यूरो (5,005.05)। मलाइका की टाइट्स (लोअर) की कीमत है 9,926.23 रुपए। ऐसे में इस जिम का टोटल प्रइज हुआ करीब 14,931.28 रुपए।

बता दें, मलाइका अरोड़ा का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में मलाइका जिम जाती दिख रही थीं। इस दौरान मलाइका ने न्यूड शेड जिम वियर पहना हुआ था।  मलाइका के स्किन फिटिड बॉडीसूट को देख कर लोग तरह तरह के रिएक्शन देने लगे। किसी को मलाइका का ये स्टाइल पसंद आया तो किसी को जरा भी नहीं भाया।

किसी ने कहा-‘यार तुम्हें कपड़े पहनने नहीं आते।’ तो किसी ने कहा-‘हाय राम क्या पहन लिया ये, कुछ पहना भी है?’ एक यूजर ने कहा- ‘कपड़े पहने हुए हैं तुमने?’ मलाइका को फिट जिम बॉडी सूट में देख कर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। ‘ये क्या पहन कर आ गईं..’ Malaika Arora के न्यूड शेड जिम वियर को देख बोले लोग, बुरी तरह हो गईं ट्रोल

हालांकि इस दौरान मलाइका के कुछ फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड थे कि मलाइका ने जो जिम वियर पहना है वह कितने का है। मलाइका अपने फैंस के बीच अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। महिलाएं और यूथ उन्हें काफी संख्या में फॉलो करते हैं।

कोरोना वायरस के चलते मलाइका ने भी घर से अब बाहर निकलना बंद कर दिया है। इस बाबत उन्होंनें सूचित किया कि वायरस की वजह से उन्होंने अब अपने स्टाफ को भी घर से काम करने की सलाह दी है।