अभिनेत्री एवं डांसर मलाइका अरोड़ा खान अभिनेता एवं प्रोड्यूसर पति अरबाज खान के साथ तलाक के बारे में पूछे जाने पर मौन धारण किए हुये हैं। पूर्व वीडियो जॉकी यहां राजधानी में अमेजन इंडिया फैशन वीक 2016 में डिजाइनर मंदिरा विर्क के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए आयी थीं। कार्यक्रम के बाद तलाक के बारे में पूछे जाने पर काले रंग का बेज गाउन पहने मलइका मुस्कुरायीं और अपने वैवाहिक जीवन की वर्ततान स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी दिये बगैर ही चली गयीं। ‘मुन्नी बदनाम हुई’ की खुशदिल अभिनेत्री पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर आयीं थीं।

पिछले कुछ माह से लोग इस दंपत्ति की शादी के बारे में तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस पर कोई बात नहीं की।