मलाइका आरोड़ा खान और अरबाज खान के तलाक की खबरें पिछले काफी समय से मीडिया में चल रही हैं। लोकप्रिय रियल्टी शो ‘पावर कपल’ में जब दोनों ने साथ आना बंद कर दिया तब से इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आखिरकार सोमवार को इस जोड़े सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया कि वो अलग हो चुके हैं। मीडिया को दिए अपने साझे बयान में मलाइका और अरबाज ने अलग होने की बात कही। मलाइका और अरबाज की शादी को 18 साल हो चुके हैं और दोनों का 13 साल का एक बेटा अरहान है।

बयान में कहा गया कि, ” हमने अब तक इस मामले में चुप्पी साध रखी थी। लेकिन इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए हम साथ में स्टेटमेंट दे रहे हैं लोग हमारे करीबी दोस्त होने की बात कह के गलत जानकारियां दे रहे हैं| हम चुप थे, क्योंकि ये हमारा व्यक्तिगत मसला है। हमारा एक बेटा और परिवार है। लेकिन हमारी चुप्पी का मतलब ये नहीं कि किसी को भी हमारे बारे में बोलने का लाइसेंस मिल गया है।

सच ये है कि हम एक ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि लोग कुछ भी सोचें और गलत बयानबाजी करें। हम अपनी शादी से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। लेकिन हम यहां से कहां जायेंगे हमें इसका पता लगाने दीजिए। जब हम तैयार होंगे इस बारे बात करेंगे।
अपने स्टेटमेंट में मलाइका-अरबाज आगे लिखते हैं। हम किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से अलग नहीं हुए। मलाइका की किसी बिजनेसमैन से दोस्ती इसका कारण नहीं, न अरबाज के परिवार को मलाइका के लाइफस्टाइल से परेशानी थी, न ही मलाइका को अपनी पति के फाइनेंशियल स्टेबल ना होने का डर सता रहा था। ना मलाइका ने सलमान से मदद मांगी और ना ही वो सलमान के कंधे पर सिर रखकर रोई।

ये हमारा परिवार है और हम एक दूसरे के परिवार का सम्मान करते हैं। प्लीज इनके बारे में कुछ भी बातें न बनाएं। हमारे बच्चे, परिवार को बीच में न लाएं। अभी तक जो भी बातें बताई जा रही हैं, वह आधारहीन हैं। सब हमारी चुप्पी को कमजोरी मान रहे थे। जब हम बात करने के लिए तैयार होंगे, करेंगे। ये हमारे लिए कठिन समय है। यदि आप हमें कुछ समय के लिए छोड़ दें तो बेहतर होगा। हम दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। हमें अपने बेटे, हमारे और परिवार के लिए अच्छा करना है। प्लीज, हमारे हालात समझने की कोशिश कीजिए। हम जानते हैं कि बहुत खबरें थीं, लेकिन मलाइका किसी डिवोर्स लॉयर से मिली, यह गलत है। उसकी लॉयर को भी यह जानकारी नहीं। जिस व्यक्ति ने भी यह जानकारी दी है, वह गैरजिम्मेदार है।

 

READ ALSO: कुछ समय पहले भी अरबाज खान ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए दिए थे मलाइका अरोड़ा से अलग होने के संकेत