Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा एक फिटनेस फ्रीक हैं। ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर मलाइका की फिटनेस से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। मलाइका कभी जिम कार्डियो करती देखी जाती हैं, तो कभी योगा सेशन में शामिल होने जाती दिखती हैं। अब मलाइका ने मन बना लिया है कि वह योगा पर पूरी तरह से फोकस करेंगी। ऐसे में मलाइका अब अष्टांगासन सीखने की तैयारी में हैं।

हाल ही में मलाइका का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह अष्टांगासन गुरू शरत जोइस (Sharat Jois) के साथ खड़ी दिख रही हैं। मलाइका ने इस तस्वीर में स्पोर्ट्स वियर पहना है। मलाइका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैन पेजिस पर भी छाई हुई है। इस तस्वीर के साथ जानकारी दी गई है कि मलाइका अब अष्टांग योगासन को लेकर काफी सीरियस हैं।

hellomagindia के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीर सामने आई है जिसमें कैप्शन दिया गया है- ‘मलाइका अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सीरियस हैं। मेंटली और फिजिकली भी। हाल ही में वह अष्टांग गुरू शरत जोइस के साथ दिखाई दीं। मडोना, sel Brand, Gwyneth Paltrow भी अष्टांग योगा की प्रैक्टिस करचुके हैं। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस आसन को करने के बाद उनकी जिंदगियों में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिले।’

मलाइका से पहले और भी बहुत सारे सेलेब्स अष्टांग योगा से खुद को फिट रख पाने में सफल हुए हैं, जिनमें एक पॉपुलर चेहरा हैं मडोना। मडोना ने भी योगा में अष्टांग योगासन को काफी गंभीरता से लिया। मेडोना की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

ऐसे में अब मलाइका भी मडोना के नक्शे-कदमों पर चलने की तैयारी कर रही हैं।

मलाइका वैसे भी अपनी फिटनेस के मामले में काफी जागरुक रहती हैं। वह इसलिए ही अपनी उम्र से कम भी नजर आती हैं। मलाइका अरोड़ा का फिगर हर आम महिला का सपना है। ऐसे में महिलाएं मलाइका अरोड़ा से काफी प्रेरणा पाती हैं।

बता दें, इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप गॉसिप्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों तो मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी को लेकर खबरें सामने आने लगी थीं।

लेकिन मलाइका ने शादी को लेकर सामने आकर कहा था कि अभी फिलहाल वह शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं।

मलाइका -अर्जुन आए दिन साथ में लंच डिनर डेट पर तो कभी विदेश में ट्रिप लेते दिखाई देते रहते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)