Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती दिखाई दीं। मलाइका इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन मलाइका के हेटर्स को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और करने लगे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल। अब इस बीच मलाइका ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में मलाइका अरोड़ा जोरदार किक पोज देती दिख रही हैं। इस तस्वीर को देख कर फैंस कह रहे हैं कि मलाइका ने सही समय पर अपनी ऐसा तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर को देख कर मलाइका के फैंस और सपोर्ट्स बहुत खुश हैं। साथ ही सपोर्टर्स कहते नजर आ रहे हैं कि मलाइका का ये पोज उनके हेटर्स के लिए होना चाहिए। तो किसी ने कहा- वाह मलाइका क्या बात है। ये तो तुम्हारे ट्रोल्स को तुम्हारा तगड़ा जवाब है।’ तो कोई मलाइका की तारीफ में उनकी किक के लिए कहता – ‘कड़क’। इस तस्वीर को लेकर मलाइका फैंस और हेटर्स आपस में भिड़ते दिखाई दिए।
बता दें, लैक्मी फैशन वीक 2019 में मलाइका ने रेड रोज वाला लॉन्ग गाउन पहना था। इस गाउन को दीया राजवीर ने डिजाइन किया है। मलाइका इस गाउन को पहन कर बहुत सुंदर लग रही थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर मलाइका को इन तस्वीरों को लेकर बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा।
मलाइका आए दिन सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों मलाइका का एक योगा स्टूडियो वीडियो भी सामने आया था।
उस वीडियो में भी मलाइका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था। ट्रोल्स को इग्नोर करते हुए अकसर मलाइका खुद पर और अपने काम पर फोकस करती है। मलाइका के सपोर्टस भी उन्हें इसके लिए खूब सराहते हैं।