मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने हाल ही में अपना यूट्यूब पॉडकास्ट शो डंब बिरयानी शुरू किया है। जिसके पहले एपिसोड में अरबाज खान और सोहेल नजर आए थे। ये एपिसोड काफी दिलचस्प था, इसमें बाप-बेटे ने एक दूसरे के साथ काफी मजेदार बातें की। अब दूसरे एपिसोड में अरहान अपनी मां मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आने वाले हैं। इसके टीजर इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसके लिए लोग मलाइका को ट्रोल भी कर रहे हैं।
टीजर की शुरुआत मलाइका से होती है, जो अपने बेटे से पूछती हैं कि उसने अपनी वर्जिनिटी कब खोई? इसका जवाब देने की बजाय अरहान अपनी मां के सवाल पर ‘वाओ’ कहते हैं। इसके बाद मलाइका उनसे सवाल का जवाब मांगती हैं और अरहान हक्के बक्के रह जाते हैं। इसके बाद अरहान अपनी मां का हाथ पकड़कर उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल करते हैं।
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
यूजर्स जो मलाइका को अक्सर ट्रोल करते रहते हैं,उन्हें एक बार फिर ऐसा करने का मौका मिल गया है। लोग बेटे से ऐसा सवाल पूछने पर मलाइका की आलोचना कर रहे हैं।
योगी नाम के यूजर ने लिखा, “यह महिला किस तरह खुद को मॉडर्न दिखाना चाह रही है, यह पूरी तरह से भूल चुकी है कि वह एक प्रेमिका और पत्नी होने के साथ-साथ एक मां भी है। धन्य हो कलयुगी माता जी।” एक यूजर ने लिखा, “थोड़ा तो शर्म करो।” अन्य ने लिखा, “इन्हें लग रहा है कि ये भी बेटे की उम्र की ही है।”
पिता अरबाज ने की थी तलाक पर बात
बता दें कि मलाइका जहां बेटे के साथ उसकी वर्जिनिटी पर बात कर रही हैं, वहीं अरबाज ने अपने पास्ट को लेकर खुलकर कहा था। उन्होंने कहा था कि कोई भी रिलेशन सिर्फ एक इंसान की कोशिश से नहीं चलेगा। इस पर सोहेल ने कहा था कि हर चीज की एक्सपायरी डेट होती है, जैसे कि दवा के साथ आती है।