Malaika Arora: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की आए दिन कोई न कोई तस्वीर और वीडियो वायरल होती ही रहती है। मलाइका अरोड़ा का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक बूढ़ी महिला के साथ दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा एक तरफ से आती दिखती हैं, उस बीच वहां खड़ी बूढ़ी महिला मलाइका को कुछ कहती हैं। ऐसे में मलाइका महिला की बात सुनती है, फिर आगे बढ़ जाती हैं। इसके बाद वह टहलते हुए महिला के पास जाती हैं और महिला के साथ तस्वीर खिंचाने के लिए पोज देती हैं।

एक्ट्रेस मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह -तरह की बातें करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने मलाइका के लिए कहा- ‘अगर कैमरा वाले सामने नहीं होते तो ये तो भाव ही नहीं देती।’ दूसरे यूजर ने टांग खींचते हुए लिखा ‘अरे ये तो तुम्हारी उम्र की हैं। ‘इसके अलावा एक महिला लिखती हैं-‘बूढ़ी महिला के साथ ऐसा करती हो शर्म करो, तुम्हारी ही उम्र की है वो।’देखें वीडियो:-

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका को लगातार कुछ न कुछ कहे जा रहे हैं। मलाइका अरोड़ा के इससे पहले कई सारे वीडियोज ऐसे हैं जो सामने  आ चुके हैं जिनमें मलाइका किसी न किसी बात को लेकर ट्रोल हुई हैं। मलाइका अरोड़ा एक फिटनेस फ्रीक हैं।

अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक होने के कारण मलाइका योगा और एक्सरसाइज में ज्यादा वक्त देते हैं। तो वहीं उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी गजब का है। मलाइका के स्टाइल को आज की जनरेशन काफी फॉलो करती है। ऐसे में मलाइका को सपोर्ट करने वालों की भी कमी नही है।

इसी वीडियो को देख मलाइका के सपोर्टर्स भी कहते दिखे- ‘वॉव मलाइका कितनी दयालु हैं, वह बूढ़ी महिला के साथ कैसे प्यार से बातें कर रही हैं।’ तो वहीं एक यूजर जिज्ञासा वाले भाव के साथ पूछता है – ‘आखिर मलाइका और महिला में ऐसी क्या बात हो रही है, वॉव’।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)