Malaika Arora: बोल्ड और ब्यूटीफुल मलाइका अरोड़ा जब-जब कैमरा के आगे आई हैं, हमेशा खूबसूरत ही लगी हैं। अपने यूनिक स्टाइल और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस मलाइका को एक बार काफी बेइज्जती झेलनी पड़ी थी। एक बार वह एक चैट शो में गई थीं। इस शो का नाम था- साजिद सुपरस्टार। इस शो में मलाइका को अरबाज खान (एक्स हसबेंड) के साथ इनवाइट किया गया था।
मलाइका इस शो में भी बेहद खूबसूरत दिख रही थींं। चैट के दौरान मलाइका-अरबाज और साजिद खान काफी फनी बीतें करते और एंजॉय करते देखे गए। लेकिन तभी कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान ने कुछ अटपटी सी बात कह दी जिसे सुन कर मलाइका के चेहरे के हाव भाव तुरंत बदल गए। ऐसा लग रहा था मानों समझ नहीं पा रही हों कि रिएक्ट कैसे करें। उस वक्त पति अरबाज खान भी साथ थे।
मलाइका से साजिद ने कहा-‘आप हमेशा से खूबसूरत बोल्ड लगती हैं हमेशा ऐसे देखी जाती हैं, पहली बार ऐसा था जब तुम वल्गर लग रही थी।’ ये सुनकर मलाइका की स्माइल उनके चेहरे से कहीं गायब हो जाती है।
वीडियो में साजिद अरबाज और मलाइका दोनों को ही उनकी लाइफ का वर्स्ट काम दिखाते हैं। साजिद कहते हैं कि ‘आपने एक गाना किया था जिसके लिए आपको दुनिया भर से दहाड़ पड़ी थी। खास कर मुझसे भी। के वो गाना कैसे किया? क्योंकि वह गाना बहुत बुरा शूट हुआ था। आपकी लाइफ का वर्स्ट सॉन्ग।’
मलाइका का गाना था- होंठ रसीले तेरे होंठ रसीले। गाने का वीडियो चलाया जाता हैौ, मलाइका के एक्सप्रेशन बहुत उदास होते हैं। साजिद कहते हैं ‘आप हमेशा इतनी खूबसूरत लगती रही हैं यह पहली बार है जब आप वल्गर लगीं। क्या आप एग्री करती हैं?’ मलाइका अपने लिए स्टैंड लेती हैं और कहती हैं- ‘नहीं मैं इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती। ईमानदारी से कह रही हूं, ये तुम्हारी सोच हो सकती है।’
इस दौरान अरबाज खान भी मलाइका के साथ बैठे थे। शो में मलाइका के सामने अरबाज तब खामोश बैठे रहे। बता दें, उस वक्त खबरें ऐसी भी थीं कि खान परिवार को मलाइका के कपड़ों से आपत्ति रहती थी।
मलाइका और अरबाज अब साथ नहीं हैं, दोनों का तलाक हो चुका है। वहीं मलाइका इन दिनों अरबाज खान के साथ हैंगआउट करती दिखती हैं। देश में लॉकडाउन चल रहा है। वहीं मलाइका और अर्जुन साथ में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सेलेब साथ में रह रहे हैं।

