बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरना बताया जा रहा है। हालांकि एक्ट्रेस या उनके परिवार की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
एएनआई ने इस खबर की जानकारी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है, जिसमें बताया गया है कि एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने बांद्रा में सुबह बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है और ये खबर आग की तरह फैल गई है।
इंटरनेट पर तमाम वीडियो भी आ रहे हैं, जिसमें उनके घर के बाहर पुलिस नजर आ रही है और अरबाज भी वहां मौजूद हैं। वहीं इस बीच मलाइका की मैनेजर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ये एक दुर्घटना है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस का पंचनामा मिलते ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
ये वक्त एक्ट्रेस और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल है और ऐसे वक्त में अरबाज उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। बता दें कि मलाइका की मां और पिता एक दूसरे से अलग हो चुके थे। जब मलाइका 11 साल की थीं तभी उनके माता पिता ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने अपने पेरेंट्स के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी और बताया था कैसे परिवार टूटने का असर उन पर और छोटी बहन अमृता अरोड़ा पर पड़ा था।
मलाइका के पिता के बारे में बात करें तो अनिल मेहता पाकिस्तान और भारत के बॉर्डर पर शहर फाजिल्का के रहने वाले थे। वह भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे। उनका अपनी बेटियों के साथ खास रिश्ता था। मलाइका ने कई मौकों पर पिता के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी।