बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है। ANI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मलाइका के पिता ने छत से कूदकर अपनी जान दी है। मौके पर सीनियर पुलिस अफसर और मलाइका अरोड़ा के एक्स हस्बैंड अरबाज खान नजर आएं। हालांकि मलाइका के करीबी सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि एक हादसा है। उनकी मौत छत से गिरने से हुई है। करीबी ने कहा, “यह एक दुर्घटना है। पुलिस पंचनामा मिलने पर हम उसे शेयर करेंगे।” यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

मलाइका ने बताया कैसा था उनके माता-पिता का रिश्ता

मलाइका के माता-पिता जॉयस पॉलीकार्प और अनिल मेहता तब अलग हो गए थे जब एक्ट्रेस 11 साल की थीं। फिल्मफेयर के साथ पिछले इंटरव्यू में, मलाइका अरोड़ा ने अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। मलाइका ने बताया कि उनके अलग होने से वो और उनकी बहन अमृता बहुत प्रभावित हुए थे। अमृता उस वक्त सिर्फ 6 साल की थी। मलाइका ने बताया कि उनकी मां ने उनका लालन-पालन किया था। उन शुरुआती सालों को याद करते हुए, मलाइका ने कहा, “मेरा बचपन बहुत शानदार था, लेकिन यह आसान नहीं था। पीछे मुड़कर देखें तो मैं कहूंगी ये उथल-पुथल भरा था। लेकिन कठिन समय आपको जरूरी सबक भी सिखाता है।”

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा लंबे समय तक साथ थे। मगर साल 2017 में दोनों ने ऑफिशियली तलाक ले लिया। तलाक के बाद अरबाज ने मलाइका के साथ रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा था, ”उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है।” अरबाज खान ने कहा, “मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया।” अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है।