Malaika Arora, Arbaaz Khan: हाल ही में अरबाज खान उस वक्त थोड़ा गुस्से में आ गए जब इटैलियन गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग उनकी शादी का सवाल उनसे पूछ लिया गया। इस पर अरबाज ने भड़कते हुए कहा- शादी की बातें फर्जी हैं। जॉर्जिया को डेट करने की बात मानते हुए उन्होंने कहा कि उनका शादी का अभी कोई प्लान नहीं है।

खबरें थीं कि गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ अरबाज अगले साल शादी करने जा रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स से इंटरव्यू में अरबाज ने कहा, ‘किसने कही ये बात, मेरे ड्राइवर ने, मेरी आंटी ने, मेरे भाई ने, मेरी गर्लफ्रेंड ने या मेरे बेस्ट फ्रेंड ने? मैं ऐसे सवालों का जवाब नहीं देना चाहता जो सिर्फ कही सुनी पर आधारित हों। मैं जब सगाई या शादी करूंगा तो ढोल पीट कर बोलूंगा।’

अरबाज ने आगे कहा आप कहते हैं कि सूत्र कौन हैं ये सूत्र? जो कहते हैं हमारी शादी होने वाली है। क्या मेरे पिता ने कहा, मेरी मां ने कहा? मेरे भाई ने, मेरी बहन ने कहा है क्या? अगर किसी ने नहीं कहा तो आपको कौन से सूत्र ने बताया?

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे से अलग होने के बाद अपनी अपनी दुनिया में खुश हैं। अकसर मलाइका और अरबाज से अलग अलग सवाल पूछे जाते हैं कि वह अब दोबारा शादी कब कर रहे हैं। मलाइका अर्जुन कपूर को और अरबाज खान जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं।

बता दें, मलाइका अरोड़ा अपने डिवॉर्स के बाद से अब अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। अर्जुन और मलाइका को भी अकसर जॉर्जिया और अरबाज की तरह साथ देखा जाता रहा है। मलाइका और अर्जुन कई बार साथ में छुट्टियां मनाने विदेश भी जाते देखे जाते हैं। अर्जुन ने कुछ दिनों पहले अपनी इंस्टाग्राम से मलाइका के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने मलाइका को अपनी बाहों में कैद किया हुआ था।

डिवॉर्स के बाद मलाइका ने अपने गले में एएम एल्फाबेट्स की चेन भी पहनी थी। ये तस्वीर मलाइका ने अपने इंस्टा से शेयर की थी। उस वक्त सब अंदाजे लगा रहे थे कि मलाइका के गले में एएम का क्या मतलब है। लोग कहने लगे थे कि एम से तो मलाइका है लेकिन ए से अर्जुन है या अरबाज ये पता नहीं।