Malaika Arora: बॉलीवुड की स्टाइलिश सेलेब मलाइका अरोड़ा आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं। मलाइका हाल ही में अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘ इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। इस दौरान अर्जुन की बहनें अंशुला और जाह्नवी कपूर भी उनके साथ थे। ऐसे में यूजर्स यहां भी मलाइका को ट्रोल करने लगे। मलाइका अरोड़ा को उनके ड्रेस के लिए कई बारे कही जाने लगीं।
हालांकि मलाइका ब्लू बेलबॉटम डेनिम और व्हाइट ब्लैक आउटलाइन गंजी में काफी हसीन लग रही थीं। इस पर लोग कमेंट करते दिखे कि ‘मलाइका को इतने कपड़े पहने देख अचंभा हो रहा है कि वह इसमें अच्छी लग सकती हैं।’ एक यूजर लिखता-‘अरे मलाइका ने पूरे कपड़े पहने हैं, मैंने भी ऐसा ही सोचा था। लेकिन जब वह पीछे मुड़ीं तब समझ आया।’ एक यूजर लिखता- ‘तभी मैं कहूं आखिर इसने पूरे कपड़े पहन कैसे लिए।’ मलाइका के कपड़ों को लेकर लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे।
इसके अलावा मलाइका और अर्जुन को लेकर भी यूजर्स कहते नजर आए कि- ‘ये मलाइका छोटे बच्चों के साथ घूम रही है’। बता दें, मलाइका इस दौरान अर्जुन, जाह्नवी और अंशुला के साथ थीं। देखें मलाइका और अर्जुन का वीडियो:-
मलाइका और अर्जुन के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों बॉलीवुड की सबसे बड़ी गॉसिप बनी हुई है। खबरें तो थीं कि मलाइका और अर्जुन शादी करने का फैसला भी ले सकते हैं। लेकिन मलाइका ने इस मामले में कहा था कि जैसी खबरें चल रही हैं वह सब झूठ है।
मलाइका अरोड़ा अकसर अपने इंस्टाग्राम से अपनी फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं मलाइका कपड़ों के मामले में भी काफी डिफरेंट सोच रखती हैं। मलाइका का फैशनेबल अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आता है। ऐसे में मलाइका के फैन्स उन्हें अकसर सपोर्ट करते भी देखे जाते हैं।
मलाइका और अर्जुन की सामने आई इन तस्वीरों पर भी मलाइका के फैन्स उनका पक्ष लेकर मलाइका हेटर्स को मुंह तोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं। मलाइका की एक फैन कहती – ‘तुमको क्या अपनी जिंदगी जियो और औरों को भी जीनेतो’, एक फैन लिखता- ‘कुछ भी कहो दोनों साथ में लग अच्छे रहे हैं।’