बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। मलाइका अरोड़ा ने एक्टर अरबाज खान संग साल 1998 में शादी की थी, लेकिन शादी में आए उतार-चढ़ाव के बाद दोनों साल 2017 में अलग हो गए थे। हालांकि उनके लिए तलाक लेना बिल्कुल भी आसान नहीं था। इतना ही नहीं, इसका असर उनके बच्चे व परिवार पर भी पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया है। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा कि तलाक का वक्त उनकी जिंदगी का सबसे निम्न चरण था।
मलाइका अरोड़ा ने अपने और अरबाज खान के तलाक के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड बबल से कहा, “मैं निजी संघर्षों से गुजरी हूं। मैं तलाक से गुजरी हूं। मुझे अपने पारिवारिक दबाव से गुजरना पड़ा था। मुझे इस चीज से भी गुजरना पड़ा था कि इसका मेरे बच्चे पर क्या असर पड़ेगा, मैं इसे आगे कैसे झेल पाउंगी, समाज की इसपर क्या प्रतिक्रिया होगी।”
मलाइका अरोड़ा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि उन्हें एक वक्त पर यह भी लगने लगा था कि वह आगे काम कर पाएंगी भी या नहीं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “सभी विचार मेरे दिमाग में घूम रहे थे और मुझे कभी-कभी लगता है कि वो वक्त मेरी जिंदगी का सबसे निम्न चरण था। मैं जाहिर तौर पर यह कहूंगी कि यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उथल-पुथल थी।”
मलाइका अरोड़ा ने इस बारे में आगे कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत मामला नहीं था, इसमें मेरा परिवार शामिल था, मेरा बच्चा शामिल था और जिंदगी के कई पहलू शामिल थे। मेरा यह फैसला कई लोगों की जिंदगी पर असर करने वाला था। क्योंकि हम एक कपल थे, हम पति-पत्नी थे। हमें लगा था कि यही चीज बेस्ट लोगी, लेकिन यह सबसे मुश्किल घड़ी थी।”
तलाक की एक रात पहले ये था आलम: अपने एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने तलाक से एक रात पहले का मंजर भी बयां किया था। उन्होंने कहा था, “सबकी पहली यही राय थी कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि हां, हां प्लीज जाइये, करिये। सबका कहना यही था कि सोच समझकर ही फैसला करना। तलाक की एक रात पहले भी मेरे परिवार ने मुझसे पूछा था, “क्या तुम अपने फैसले को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?”