Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम से 5 तस्वीरें शेयर कीं। एक ही फ्रेम में अलग-अलग मोमेंट्स वाली तस्वीरों को देखने के बाद मलाइका फॉलोअर्स इन्हें देख काफी कुछ कहते नजर आए। तो वहीं अर्जुन कपूर ने भी मालइका की इन तस्वीरों पर कमेंट कर दिया। मलाइका संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए अर्जुन ने उनकी इन तस्वीरों पर कुछ ऐसा कमेंट किया कि सब अर्जुन के इस कमेंट पर मजे लेने लगे।

दरअसल मलाइका ने जो तस्वीरें शेयर की थीं उनमें कैप्शन डालते हुए मलाइका ने लिखा था- ‘मंगलवार का सबक 5 आसान स्टेप्स में पोनी टेल कैसे बांधें।’ मलाइका इन 5 तस्वीरों में  5 स्टेप्स करके दिखा रही हैं जिससे आसानी से पोनी टेल बनाई जा सकती है। ऐसे में अर्जुन कपूर ने मलाइका की इन तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें सुनाया- ‘5 तस्वीरों को शेयर करने के बाद भी पोनी नहीं बंधी।’ ऐसे में अर्जुन के इस कमेंट को देख कर फैंस हंसते नजर आए तो किसी ने लिखा- ‘भाई मजे बेशक कर लो लेकिन शादी मत करना।’ देखें मलाइका की ये तस्वीरें:-

मलाइका अरोड़ा की इन तस्वीरों में निगेटिव कमेंट्स की भी काफी भीड़ लगी रही। एक यूजर मलाइका के लिए लिखता ‘तुम्हारी बाहें काली हो जाएंगी धूप में’। तो किसी ने लिखा- ’60 साल की बुढ़िया’। कोई अर्जुन को कमेंट कर लिखता- ‘अरे क्या तुम बूढ़ी औरत के पीछे लगे हो।’ तो कोई कहता नजर आया- ‘बुढ़ापे में सफेद बाल दिख रहे हैं तुम्हारे मलाइका।’

मलाइका और अर्जुन अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ट्रोल भी हुए तो कुछ लोगों ने इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया। अर्जुन मलाइका के फैंस हमेशा उन्हें सपोर्ट करते नजर आते हैं। कमेंट में अकसर निगेटिविटी देखने को मिलती है। ऐसे में फैंस भी इन ट्रोल्स को करारा जवाब देकर उनका मुंह चुप कराते हैं। इन तस्वीरों को लेकर भी गलत भाषा का प्रयोग करने वाले लोगों को मलाइका अर्जुन को सपोर्ट करने वाले लोगों ने तीखे जवाब दिए।

लोग कहते नजर आए- ‘लोग अपनी लाइफ क्यों नहीं जीते हैं, खुद भी जियो औरों को भी जीने दो’ तो किसी ने  लिखा- ‘ऐसे लोगों का काम ही है दूसरों की जिंदगी में झांकना। इसके अलावा उनके पास दूसरा कोई काम नहीं।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)