Malaika Arora- Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा आए दिन खबरों में किसी नकिसी वजह से सुर्खियों ंमें रहती हैं। अब मलाइका की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें अर्जुन कपूर भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। अर्जुन कपूर मलाइका क्लीनिक से बाहर आते दिख रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर गॉसिप्स होने लगीं कि मलाइका और अर्जुन साथ क्लीनिक से बाहर निकल रहे हैं। इसके पीछे की वजह क्य़ा है? एक यूजर कहता- ‘मलाइका अर्जुन साथ में, क्लीनिक से, दाल में कुछ काला है’। इस तरह से यूजर्स इन तस्वीरों को लेकर तरह तरह की बातें करते दिखाई दे रहे हैं।
इस बीच कुछ लोग मलाइका के कपड़ों को लेकर बात करते दिखे। तो कुछ लोग संदेह करते हुए पूछने लगे- ‘क्या आप प्रेग्नेंट हो?’ किसी ने कहा ‘गुड न्यूज’, ‘गुड न्यूज आ रही है।’ कोई बोलता दिखा – ‘क्या क्लीनिक में ऐसे कपड़े पहन कर जाते हैं?’ तो कोई कहता- ‘दाल में जरूर कुछ काला है।’

इसके अलावा एक वीडियो और सामने आया जिसमें मलाइका सेम कपड़ों में जिम जाती दिख रही हैं। मलाइका इस बीच काफी मस्ती में उछतीं और कूदती भी दिखती हैं। दरअसल, अपनी गाड़ी से उतरते के साथ ही मलाइका अंदर की तरफ जाती हैै। इससे पहले मलाइका पैपरजी को पोज देती हैं और फिर दौड़ कर अंदर जाती हैं, बीच में मलाइका ऊपर छलांग लगा कर उछलती हैं और छज्जे को टच करती हैं। देखें वीडियो:-
बता दें, इससे पहले करीना कपूर खान की भी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें उन्हें देख कर ऐसे अंदाजे लगाए जाने लगे थे कि करीना फिर से मां बनने वाली हैं। तो वहीं एक्ट्रेस बिपाशा बसु को लेकर भी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। जिनमें उनका बंप दिख रहा था। ऐसे में लोग कहने और पूछने लगे कि क्या आप प्रेग्नेंट हैं।
कई बार फोटोज गलत एंगल से खिंचने औऱ सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस को ऐसा लगने लगता है कि फंला एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है। इससे पहलेल विद्या बालन के साथ भी ऐसा हुआ था। सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें सामने आने लगी थीं।

