Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए अपने प्यार का बयां आखिर कर ही दिया। दोनों की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मलाइका अर्जुन कपूर का हाथ थामे हुई हैं। वायरल हो रही तस्वीर को मलाइका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा-‘हैपी बर्थडे मेरे क्रेज़ी, फनी और अमेजिंग अर्जुन कपूर। प्यार और खुशी हमेशा।’ इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई है। तस्वीर को लेकर दो तरह के लोग अपनी अपनी राय के साथ उनके रिश्ते को बयां कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तस्वीर को लेकर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ इसको उनकी पर्सनल लाइफ बता कर इस में दखलअंदाजी नहीं करने की बात लिख रहे हैं।
तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया-‘अब तो शादी कर लो बरसात भी आ गई।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘मां और बेटे।’ एक और यूजर दोनों के रिश्ते को लेकर लिखा-‘प्यार अंधा होता है।’ एक यूजर लिखता है-‘अर्जुन कपूर अपने करियर को चमकाने के लिए मलाइका का यूज कर रहा है।’ हालांकि ऐसे नाकारात्मक कमेंट्स के साथ लोगों ने कुछ ऐसे भी कमेंट्स किए हैं जो उनके रिश्ते को मजबूती देतें हैं।
लोगों द्वारा दोनों के रिश्तों पर हाय तौबा मचाने को लेकर एक यूजर ने लिखा-‘मुझे समझ नहीं आता कि जब दोनों अपने रिश्ते में खुश हैं तो दूसरों के इसमें क्या समस्या है। अगर दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं तो हम कौन होते हैं उनको ट्रोल और कमेंट्स करने वाले।’ वहीं एक यूजर ने लिखा-‘धरती के दो बेस्ट कपल।’ एक अन्य यूजर ने दोनों के लेकर लिखा-‘फाइनली उन्होंने अपने रिश्ते को कबूल किया। गुडलक।’
बता दें 26 जून को अर्जुन कपूर का जन्मदिन था और इस स्पेशल डे को सिलिब्रेट करने के लिए मलाइका के साथ वह इंडिया से बाहर गए थे। वकेशन पर जाते समय एयरपोर्ट से दोनों की कई तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं। पिछले काफी समय से दोनों अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे। दोनों ने न तो अब तक अपने इस रिलेशनशिप को अब तक ऑफिशल किया है और न ही इससे इनकार ही किया है।