हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को लेकर कहा है कि दुनिया में वह ऐसी शख्स हैं जो उन्हें सबसे अच्छे तरीके से जानती हैं। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप के किस्से काफी लंबे समय से सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब अर्जुन कपूर भी खुल कर अपनी पार्टनर को लेकर बातें करते दिखे हैं। ‘सरदार का ग्रैंडसन’ एक्टर ने सिद्धार्थ कनन के शो में एक सवाल के दौरान बताया कि मलाइका अरोड़ा उन्हें कितने अच्छे से जानती हैं।
मलाइका अरोड़ा पर बेहद कम चर्चा करने वाले अर्जुन कपूर बताते हैं कि मलाइका आसानी से बता देती हैं कि आज अर्जुन का मूड कैसा है। अर्जुन ने बताया कि मलाइका को आभास हो जाता है कि उनका दिन अच्छा रहा या खराब। अर्जुन ने कहा- ‘मेरी गर्लफ्रेंड मुझे अंदर और बाहर दोनो तरीके से जानती हैं। अगर मैं छुपाऊं भी, तो भी वह झट से जान जाती है कि मेरा दिन खराब था, या मेरा मूड ठीक नहीं है। वह आसानी से भांप लेती है।’
इधर, मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें वह पूछती नजर आती हैं कि स्ट्रेंड क्या है? आप बहुत लकी हैं अगर आप कहते हैं कि ‘ये बहुत आसान रहा।’ मैंने ऐसे कई लोगों से सुना। हां मैं बहुत ग्रेटफुल हूं लाइफ में कुछ चीजों को लेकर लेकिन लक जो है ना वह जिंदगी में बहुत छोटी मात्रा में काम करता है। मै 5 सितंबर को पॉजिटिव हो गई थी। औऱ मेरी हालत बहुत खराब हो गई थी।
मलाइका ने आगे कहा- कई लोग सुने गए कि कोविड रिकवरी बहुत ही आसान रहा। यां तो आप बहुत भाग्यशाली रहे, या फिर आपकी इम्यूनिटी काम कर गई। या फिर आप कोविड के स्ट्रगल से वाकिफ नहीं हैं। ऐसे में मैं इस ‘आसान’ शब्द को बिलकुल भी इसके लिए नहीं चुनूंगी। इसने मुझे बुरी तरह से तोड़ दिया। मैं दो कदम चलती थी तो हालत खराब हो जाती थी। मेरे लिए ये बहुत बड़ा टास्क बन गया था। बेड से उठ कर एक कदम पर बैठे रहना और खिड़की से झांकते रहना, अपने परिवार से दूर रहना आसान नहीं रहा।
एक्ट्रेस आगे बोलीं- ऐसे में मेरा वेट भी बढ़ गया था। मैं कमजोर हो गई थी अंदर से, मैंने अपना स्टैमिना खो दिया था। ये वीकनेस अभी भी है। मैं बहुत ज्यादा मायूस हो गई थी कि मेरी बॉडी मेरा साथ नहीं दे रही है। मुझे डर था कि अब मैं वापस पहले जैसी नहीं हो पाऊंगी, मुझे मेरी स्ट्रेंथ फिर से नहीं मिलेगी।
एक्ट्रेस ने बताया कि-मेरा पहला वर्कआउट मुझे तोड़ देने वाला था। मैं कुछ भी ढंग से कर ही नहीं पा रही थी। 2 दिन के बाद मैंने खुद को समझा कि मैं ही इसे वापस बना सकती हूं जो मेरे अंदर टूट रहा है। फिर तीसरे, चौथे और पांचवे दिन मैं बढ़ती चली गई।
मलाइका ने कहा- अब 32 हफ्ते बीत चुके हैं। मैं निगेटिव हूं। मैं अब फील कर रही हूं जैसे मैं पहले थी। मैं अब वर्कआउट पहले की तरह ही कर पा रही हूं, पहले से बेहतर सांस ले पा रही हूं जैसे पहले लेती थी। अब मैं फिजिकली और मैंटली स्ट्रॉन्ग फील कर रही हूं।
